गायिकी की दुनिया में अपने एक दशक पुराने करियर में लाखों रिकार्डस बेच चुकीं मशहूर गायिका बियोंसे नोल्स ने स्वीकार किया है कि वह अपनी खुद की आवाज को पसंद नहीं करती हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बोलती हूं, तो बेहद अजीब आवाज निकलती है. मुङो अपनी आवाज सुनना पसंद नहीं है.’’ एस शोबिज की खबर के मुताबिक, एनीमेटेड फिल्म ‘एपिक’ के एक किरदार को अपनी आवाज दे चुकी बियोंसे :31: ने कहा कि इसे लेकर उनका अनुभव अच्छा रहा.