इतालवी फैशन डिजाइनर जॉजिर्यो अरमानी को लगता है कि रेड कारपेट पर उनके कपड़े पहनना सम्मान की बात है क्योंकि ‘अरमानी’ एक प्रतिष्ठित ब्रांड है.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 78 वर्षीय डिजाइनर ने कहा कि वर्ष 1974 में उनके अपने नाम पर शुरु किया गया यह लेबल आज के सितारों के लिए सम्मान का सूचक है क्योंकि इसका अर्थ यह है कि वे खुद रेड कारपेट पर पहनने के लिए उनके सुंदर गाउन चुनते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक उद्यम है. आजकल अरमानी का कोई भी परिधान पहनना सम्मान की बात है. बाकी अन्य ब्रांड के साथ आप जानते हैं कि उसके लिए पैसा दिया गया है. लेकिन जब आप किसी को अरमानी पहने देखते हैं तो आप जानते हैं कि सेलेब्रिटी की अपनी पसंद है. यह सम्मानजनक है.’’