बरकट्टा : झामुमो प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं का हंगामा
रांची : बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो द्वारा दिगंबर महतो को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की गयी. इसके साथ ही बरकट्टा से आरके यादव के समर्थन में आये कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वह टिकट बंटवारे में धांधली का आरोप लगा रहे थे. शिबू सोरेन के आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे. जबकि आवास के अंदर ही मेन गेट के बाहर कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे.
नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये. उनका कहना था कि लंबे समय से आरके यादव संघर्ष कर रहे हैं. फिर अचानक दिगंबर महतो को प्रत्याशी कैसे बना दिया गया. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य जब वाहन से निकल रहे थे तो कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोक दिया. स्थिति यह हो गयी कि एक कार्यकर्ता गाड़ी के नीचे आते-आते बचा. बाद में श्री भट्टाचार्य को पैदल ही बाहर निकलना पड़ा और दूसरी गाड़ी से जाना पड़ा. शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर भेजा.
रांची से महुआ माजी कांके से डॉ अशोक नाग
झामुमो ने 11 प्रत्याशियों की अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है. ्ररांची से महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी को चुनाव मैदान में उतारा है. बरही से तिलेश्वर साहू की पत्नी साबी कुमारी चुनाव उम्मीदवार बनाये गये हैं. पार्टी से सिल्ली से अमित महतो व सिमरिया से राजकुमारी देवी को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने अब तक 61 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी मंगलवार को अंतिम सूची जारी करेगी.
रो पड़े चाईबासा के रामलाल मुंडा
इधर चक्रधरपुर में में टिकट बंटने की खबर पर झामुमो के रामलाल मुंडा रो पड़े. झामुमो ने चक्रधरपुर से शशिभूषण को उम्मीदवार बनाया है. श्री मुंडा ने कहा कि वर्ष 2011 में उन्हें यह कह कर पार्टी में शामिल कराया गया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाया जायेगा. पर पार्टी ने उन्हें धोखा दिया है.
