<figure> <img alt="तरन तारन" src="https://c.files.bbci.co.uk/16DFB/production/_110819639_image_4.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>पंजाब के तरन तारन ज़िले के डोलके गांव में एक विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है.</p><p>रिपोर्टों के मुताबिक़ घटना स्थल पर कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था और एक ट्रॉली में रखे पटाखों में आग लग गई.</p><p>बताया जा रहा है कि विस्फोट से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति को तरन तारन के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में.</p><p>हादसे में कम से कम 10 लोगों के घायल हुए हैं. माना जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है.</p><p>तरन तारन के एसएसपी ध्रुव दाहिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "नगर कीर्तन के दौरान पटाखों में आग लग गई. इस वजह से दुर्घटनावश ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई. तीन लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है."</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1226127166456225798">https://twitter.com/ANI/status/1226127166456225798</a></p><figure> <img alt="मोहाली" src="https://c.files.bbci.co.uk/CFC7/production/_110819135_image_3.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>मोहाली में इमारत ढही</h1><p>पंजाब के मोहाली शहर में तीन मंज़िला इमारत के ढहने के बाद कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.</p><p>पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर राहत कार्य जारी है.</p><p>समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट दी है कि खरड़-लाडरां रोड पर ये इमारत स्थित थी.</p><p>इमारत की बेसमेंट में जेसीबी मशीन की खुदाई का काम चल रहा था.</p><p>एनडीआरएफ़ की टीम को घटना स्थल पर राहत कार्य के लिए कहा गया है.</p><p>मोहाली के एसडीएम ने कहा है कि दो लोगों को बचा लिया गया है. हालांकि 6-7 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की संभावना है.</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1226090621057683458">https://twitter.com/ANI/status/1226090621057683458</a></p><figure> <img alt="नरेंद्र मोदी, महिंदा राजपक्षे" src="https://c.files.bbci.co.uk/119FF/production/_110819127_modi.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Twitter@PMOIndia</footer> </figure><h1>मोदी और राजपक्षे की मुलाकात</h1><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बीच शनिवार को हुई मुलाकात में क्षेत्र की सुरक्षा समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई.</p><p>श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबया राजपक्षे के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे शुक्रवार से पांच दिनों के भारत दौरे पर हैं.</p><p>पिछले साल नवंबर में चुनाव जीतने के बाद महिंदा राजपक्षे की ये पहली विदेश यात्रा है.</p><p>दोनों देशों के नेताओं के बीच कारोबार, निवेश और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई. इसमें श्रीलंका के तमिल समुदाय का जिक्र हुआ.</p><p>प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे भरोसा है कि एक संयुक्त श्रीलंका के भीतर बराबरी, इंसाफ़ और अमन के लिए तमिल लोगों की ख्वाहिश को श्रीलंका की सरकार समझेगी."</p><p>इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने महिंदा राजपक्षे से भी मुलाकात की.</p><p><a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1226058142930202624">https://twitter.com/narendramodi/status/1226058142930202624</a></p><figure> <img alt="हांगकांग में एहतियात" src="https://c.files.bbci.co.uk/569B/production/_110817122_f4316f6c-4f3f-437e-8f05-f2024d5c1231.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>हांगकांग ने चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निगरानी के लिए नियमों को और सख़्त कर दिया है और इन्हें तोड़ने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी है.</p><p>हांगकांग के अधिकारियों ने चीन से लौटने वाले किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह तक निगरानी में एकांत रखा जाना अनिवार्य कर दिया है.</p><p>इस दौरान चीन से आए लोगों को या तो अपने आप को होटल के कमरों में या सरकार की ओर से चलाए जा रहे सेंटरों में बंद रहना होगा.</p><p>ऐसे लोग जो हांगकांग के ही निवासी हैं, उन्हें लौटने पर दो सप्ताह तक अपने ही घरों में रहना होगा.</p><p>नियमों को सख़्त किए जाने की घोषणा होते ही चीन के सीमावर्ती शहर शेन्ज़ेन में हज़ारों लोग जुट गए जो आधी रात को नियम लागू होने से पहले हांगकांग लौट आना चाहते थे.</p><p>हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 26 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति की इससे मौत हो चुकी है.</p><p>चीन में अभी तक 34,546 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है जबकि वहाँ इससे मारे जाने वालों की संख्या 722 हो चुकी है.</p><p>चीन से बाहर कम-से-कम 25 देशों में अब तक संक्रमण के 270 मामलों की पुष्टि हुई है. चीन से बाहर फ़िलीपींस में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
पंजाब के तरन तारन में पटाखे से धमाका, कम से कम दो की मौत…
<figure> <img alt="तरन तारन" src="https://c.files.bbci.co.uk/16DFB/production/_110819639_image_4.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>पंजाब के तरन तारन ज़िले के डोलके गांव में एक विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है.</p><p>रिपोर्टों के मुताबिक़ घटना स्थल पर कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था और एक ट्रॉली में रखे पटाखों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement