व्हिसलब्लोअर की मौत के बाद चीन सरकार ने शुरू की जांच, शुक्रवार सुबह तक 74 और मौतें
चीन में कोरोना वायरस के मरीजों के अलावा किसी की हालत अगर सबसे अधिक खराब है, तो वे हैं वहां के डॉक्टर. कोरोना के कारण दिन-रात काम करे रहे डॉक्टरों पर वुहान में हमले होने शुरु हो गये हैं. कई एक हफ्ते से घर नहीं गये डॉक्टरों की पिटाई हो रही है. कोरोना से पीड़ित चीनी नागरिक अब डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उनका कहना है कि अगर उनका इलाज जल्दी नहीं हुआ और वे मरने वाले हुए, तो सबसे पहले डॉक्टरों को मार देंगे. वुहान के एक डॉक्टर ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि वह दो हफ्ते से घर नहीं गया है.
आधी रात को भी करीब 150 कोरोना वायरस पीड़ितों की अस्पताल में लाइन लगी रहती है. सभी मरीज परेशान हैं, इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं. लेकिन डॉक्टर का कहना है कि हम में से किसी को भी मार देने से लाइन तो कम नहीं होगी. वुहान के ही एक अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मैंने सुना कि सर्दी के इस मौसम में लाइन में लगे एक आदमी ने कहा कि जल्दी अंदर बुलाओ नहीं तो मैं तुम में से किसी एक को चाकू से मार दूंगा.
गुरुवार को वुहान फोर्थ अस्पताल में कोरोना से पीड़ित एक मरीज के परिजनों ने दो डॉक्टरों की पिटाई कर दी. इनमें से एक डॉक्टर के तो कपड़े फाड़ दिये गये. वुहान में डॉक्टर और नर्सेज 24 घंटे सातों दिन लगातार बिना रुके मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इनमें से तो कई एक हफ्ते से सोये भी नहीं है. हर दिन एक-दो घंटे सोकर वे मरीजों का इलाज करने में लगे हैं.
इधर, चीन की भ्रष्टाचार विरोधी प्रहरी संस्था ने कोरोना वायरस की सबसे पहले जानकारी देने वाले व्हिसलब्लोअर डॉक्टर की मौत के बाद शुक्रवार को इस बारे में जांच को आदेश दिये. डॉक्टर की मौत के बाद कोरोना वायरस आपदा से निबटने के सरकार के तरीके को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश था. एक डॉक्टर ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि सरकार उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रही है. उनके साथ कैदियों के जैसा बर्ताव किया जा रहा है. सरकार ने उनके ऊपर पहरा तक लगा रखा है. उनका कहना है कि पुलिसिंग से समस्या खत्म नहीं हो जायेगी, इसके लिए मिल-जुल कर प्रयास करना होगा.
कई डॉक्टर हफ्तों से बिना सोये कर रहे इलाज, बोले- सरकार का रवैया ठीक नहीं
31 देशों में फैला कोरोना, जापान में 41 नये मामले, अबतक 638 की मौत
चीन के वुहान से शुरू हुआ घातक कोरोना वायरस दुनिया के लगभग 31 देशों में फैल चुका है. वहीं, जापान में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक 41 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20 से बढ़कर 61 हो गयी है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि चीन के कोरोनोवायरस महामारी में मरने वालों की संख्या 638 हो गयी है, चीन में अबतक कुल 31 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. इससे पहले गुरुवार को एक दिन में 73 लोगों की मौत हुई थी.
वायरल खबर : कोरोना वायरस के 20 हजार मरीजों को मार देगा चीन
वेबसाइट ‘एबी-टीसीडॉटकॉम’ के एक आर्टिकल के मुताबिक चीन ने कोर्ट से 20 हजार कोरोना वायरस के मरीजों को मारने की मंजूरी मांगी है ताकि इस वायरस को फैलने से रोक सके. यह आर्टिकल अब दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर पक्की खबर की तरह शेयर किया जा रहा है.
आर्टिकल के मुताबिक चीन का सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को कोरोना वायरस मरीजों की सामूहिक हत्या को मंजूरी दे सकता है ताकि इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोका जा सके. ‘एबी-टीसीडॉटकॉम’ वेबसाइट ने इस तरह की चौंकाने वाली खबर एक स्थानीय रिपोर्टर के हवाले से छापी है न कि किसी के नाम से.
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के वैज्ञानिक कोरोना के टीके के करीब
भारतीय मूल के वैज्ञानिक एसएस वासन के नेतृत्व में एक टीम ने ऑस्ट्रेलिया की एक लेबोरेट्री में वायरस का पहला बैच तैयार किया है, ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ उसे वैक्सीन बनाया जा सके. ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख साइंटिफिक एजेंसी कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने अति सुरक्षित लैब के अंदर वासन और उनकी टीम की तरफ से वायस का पहला बैच तैयार किया है.
जिनपिंग ने ट्रंप से फोन पर की बात, कहा- संयमित होकर करें आकलन, चीन कोरोना वायरस को हरायेगा
वायरस की रोकथाम के लिए जेनेवा में 11 और 12 फरवरी को सैकड़ों विशेषज्ञ जमा होंगे
चीन में मात्र 15 सेकेंड में कोरोना से संक्रमित हुआ व्यक्ति, व्यक्ति बाजार में एक संक्रमित महिला के पास 15 सेकेंड के लिए खड़ा हुआ था और बीमारी की चपेट में आ गया
ब्रिटेन, जर्मनी, इटली में कोरोना वायरस के नये मामले, यूरोप में संक्रमित लोगों की संख्या 31 हुई
कोरोना वायरस के झटके से दुनिया का सबसे बड़ा कार प्लांट बंद, ह्युंडई, किआ, फ्रांस की कंपनी रेनों, फिएट क्रिस्लर पर असर
कोरोना वायरस से भारतीय कॉटन कारोबार को झटका, चीन से निर्यात सौदों पर लगी रोक
