<p>अमरीकी अभिनेत्री एनाबेला शियोरा ने हार्वी वाइनस्टीन के मुक़दमे के दौरान गवाही दी है कि 25 साल पहले फ़िल्म प्रोड्यूसर ने उनके घर पर आकर उनके साथ बलात्कार किया था. </p><p>शियोरा अमरीका की कामयाब टीवी सिरीज़ ‘द सोप्रैनोज़’ में भूमिका के लिए पहचानी जाती हैं. उन्होंने बताया कि फ़िल्म प्रोड्यूसर ने जबरन अपार्टमेंट में घुसकर उनपर हमला किया.</p><p>न्यूयॉर्क में ज्यूरी के सामने उन्होंने कहा, "मैं उन्हें ख़ुद से दूर करने की कोशिश कर रही थी. उन्हें मुक्के मार रही थी, लात मार रही थी."</p><p>67 वर्षीय प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन अपने ऊपर लगे बलात्कार और यौन उत्पीड़न समेत सभी आरोपों को ग़लत बताते हैं. </p><p>अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो पूरी ज़िंदगी उन्हें सलाख़ों के पीछे बितानी पड़ सकती है.</p><p><strong>चेतावनी: इस कहानी में कुछ ऐसी जानकारियां हैं जो कुछ पाठकों को विचलित कर सकती हैं.</strong></p><p>शियोरा ने जो आरोप लगा रहे हैं, यह घटना इतनी पहले हुई है कि न्यूयॉर्क के क़ानून के तहत उसपर कार्रवाई नहीं हो सकती.</p><p>मगर अभियोजक चाहते हैं कि उनकी गवाही को अपनी उस दलील के पक्ष में इस्तेमाल करें कि अभियुक्त यौन अपराध करता रहा है. </p><p>ऐसा करने के लिए उन्हें साबित करना होगा कि वाइनस्टीन ने कम से कम दो लोगों के साथ यौन अपराध किया हो.</p><p>न्यूयॉर्क में वाइनस्टीन पर जेसिका मन नाम की महिला के साथ एक होटल में 2013 में बलात्कार और मिमी हलेइ के साथ 2006 में जबरन सेक्शुअल एक्ट करने का मुक़दमा चल रहा है.</p><p>वाइनस्टीन की बचाव टीम का कहना है कि उन्होंने सहमति के साथ सब किया है और एक मामले में रिश्ता ‘प्यार भरा’ था.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-43197874?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">’यौन शोषण’ ने हॉलीवुड के मालदार को बनाया कंगाल</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-41624192?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">हार्वी वाइनस्टीन ऑस्कर एकेडमी से निष्कासित </a></li> </ul><figure> <img alt="हार्वी वाइनस्टीन" src="https://c.files.bbci.co.uk/2849/production/_110631301_e86852f2-4925-40aa-89b9-ddef59063eda.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><h1>क्या कहा शियोरा ने </h1><p>शियोरा ने भावुक होकर गवाही देते हुए कहा कि उन्होंने 1993-94 की सर्दियों में वाइनस्टीन के साथ डिनर किया था. उस दौरान हॉलीवुड मुग़ल वाइनस्टीन ने अभिनेत्री को उनके मैनहैटन स्थित अपार्टमेंट तक छोड़ने का प्रस्ताव रखा.</p><p>वाइनस्टीन ने जैसे ही उन्हें ड्रॉप किया, कुछ देर बाद अभिनेत्री को अपने दरवाज़े पर दस्तक सुनाई दी. शियोरा ने कहा कि वाइनस्टीन जबरन अपार्टमेंट में घुस आए, उन्हें बेडरूम में ले गए, बेड पर गिराया और यौन उत्पीड़न किया.</p><p>गुरुवार को आंसू रोकते हुए शियोरा ने कहा कि उन्होंने प्रतिरोध किया मगर वाइनस्टीन पर असर नहीं हुआ. </p><p>उन्होंने कहा, "वह मेरे ऊपर आए और उन्होंने बलात्कार किया. मैं लगातार प्रतिरोध कर रही थी मगर कुछ नहीं कर पाई क्योंकि मेरे हाथों को उन्होंने दबोचा हुआ था "</p><p>शियोरा ने कहा कि इसके बाद जबरन उनके साथ ओरल सेक्स किया गया और कहा- "ये तुम्हारे लिए है."</p><p>अभिनेत्री ने कहा, "ये सब इतना घिनौना था कि मेरा पूरा शरीर असामान्य ढंग से कांप रहा था. ऐसा लगा जैसे दौरा पड़ गया हो."</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-41579555?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">एंजेलीना ने वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-41620233?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">’ऐश्वर्या से अकेले में मिलना चाहते थे हार्वी'</a></li> </ul><h3>धमकाने का भी आरोप</h3><p>शियोरा ने कहा कि कुछ हफ़्तों बाद उन्होंने एक डिनर के दौरान वाइनस्टीन का सामना किया. उन्होंने कहा कि वाइनस्टीन का रवैया ‘धमकाने’ भरा था. आरोप लगाया गया कि प्रड्यूसर ने क़रीब आकर कहा, "ये बात तुम्हारे और मेरे बीच रहनी चाहिए."</p><p>अभिनेत्री ने कहा, "ये धमकी थी और मैं डर गई थी."</p><p>शियोरा ने कहा कि वाइनस्टीन ने इसके बाद भी उन्हें प्रताड़ित करना जारी रखा. उन्होंने कहा कि 1997 कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल के दौरान जब उन्होंने अपना कमरा खोला तो बाहर वाइनस्टीन सामने खड़े थे. उनके हाथ में बेबी ऑयल की शीशी थी और मूवी टेप था.</p><p>इसके बाद वह तुरंत अपने कमरे के अंदर चली गईं और वाइनस्टीन वहां से चले गए. उन्होंने कहा, "मैं बहुत डर गई थी."</p><p>अभियोजर ज्वान इलूज़ी ने पूछा कि आपने पुलिस क्यों नहीं बुलाई. इस पर शियोरा ने कहा, "मैं असमंजस में थी."</p><p>"मैं उन्हें जानती थी. उस समय मुझे लगा कि रेप तो वो होता जो कि किसी गली की अंधेरी जगह पर होता है."</p><p>शियोरा ने कहा कि इस हमले के बाद वह सदमे में चली गई थीं. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने शराब पीना और ख़ुद को घाव देना शुरू कर दिया.</p><figure> <img alt="वाइनस्टीन" src="https://c.files.bbci.co.uk/7669/production/_110631303_9da41b97-a1c7-48c0-b91e-0288b1996106.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>वाइनस्टीन एक समय हॉलीवुड के सबसे ज़्यादा तारीफ़ बटोरने वाले प्रोड्यूसर थे. उनपर 80 से अधिक महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इसी कारण यौन दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ #MeToo अभियान की शुरुआत हुई थी.</p><p>इनमें से कुछ ही शिकायतें आपराधिक मुक़दमों में तब्दील हुई हैं. इसी महीने की शुरुआत में लॉस एंजिलिस के अभियोजकों ने वाइनस्टीन पर दो और महिलाओं के बलात्कार और यौन हमले का मुक़दमा शुरू किया था.</p><p>न्यूयॉर्क में चल रहा मुक़दमा मार्च की शुरुआत में पूरा होने की उम्मीद है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
हार्वी वाइनस्टीन ने किया रेप, एक और अभिनेत्री ने लगाया आरोप
<p>अमरीकी अभिनेत्री एनाबेला शियोरा ने हार्वी वाइनस्टीन के मुक़दमे के दौरान गवाही दी है कि 25 साल पहले फ़िल्म प्रोड्यूसर ने उनके घर पर आकर उनके साथ बलात्कार किया था. </p><p>शियोरा अमरीका की कामयाब टीवी सिरीज़ ‘द सोप्रैनोज़’ में भूमिका के लिए पहचानी जाती हैं. उन्होंने बताया कि फ़िल्म प्रोड्यूसर ने जबरन अपार्टमेंट में घुसकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement