<figure> <img alt="चीनी लोग" src="https://c.files.bbci.co.uk/3126/production/_110628521_gettyimages-1195417064.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>कोरोनावायरस के कारण चीन में अब तक मरने वालों की संख्या 25 हो चुकी है. वहीं, इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 830 है.</p><p>चीन इस इस अपने ख़ूबे प्रांत में जानलेवा कोरोनावायरस से जूझ रहा है. दूसरी ओर करोड़ों चीनी लूनर न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं. </p><p>बीजिंग और हॉन्गकॉन्ग ने भीड़ जमा होने से रोकने के लिए कई बड़े समारोहों को रद्द कर दिया है. ख़ूबे के वुहान और दूसरे शहरों में वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़े क़दम उठाए हैं जिसके तहत सार्वजनिक परिवहन तक पर रोक लगा दी गई है.</p><p>शुक्रवार को चीनी प्रशासन ने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा 25 हो गया है जबकि इससे 830 लोग प्रभावित हैं. </p><p>नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा है कि जिन मामलों की पुष्टि हो चुकी है उसमें 177 लोग गंभीर हालत में हैं जबकि 34 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. साथ ही ऐसे 1,072 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान की गई है जो इसकी चपेट में हो सकते हैं. </p><p>अब तक लगभग सभी मौतें ख़ूबे प्रांत में ही हुई है. चीन के बाहर इस वायरस से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके कारण 13 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को इस वायरस को ‘अंतरराष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित करने से इनकार कर दिया है.</p><p>डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेडरस अडनम गेब्रेयासेस का कहना है कि यह एक मामले हो सकते हैं. </p><p>अमरीका ने गुरुवार को कहा कि वो दूसरे संदिग्ध मामले की जांच कर रहा है. </p><figure> <img alt="चीनी लोग" src="https://c.files.bbci.co.uk/A656/production/_110628524_ac219830-b798-4144-b762-f3f4a6f4db7e.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>लूनर न्यू ईयर को लेकर क्या है डर?</h1><p>यह विश्व में लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने का सबसे बड़ा आयोजन होता है. </p><p>बीजिंग में प्रशासन ने सभी बड़े स्तरों पर होने वाले समारोहों को रद्द कर दिया है. मेले, फ़िल्म रिलीज़ रद्द कर दिए गए हैं और फ़ॉरबिडन सिटी को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.</p><p>हॉन्गकॉन्ग ने इंटरनेशनल कार्निवाल और सालाना फ़ुटबॉल टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है. हॉन्गकॉन्ग के कार्यकारी मुख्य अधिकारी मैथ्यू चॉन्ग ने कहा है कि ‘इतनी भीड़ का एकसाथ इकट्ठा होना ठीक नहीं है.'</p><p>चीनी सरकार ने वुहान शहर में लॉकडाउन कर दिया है, यहां पर वायरस के बारे में सबसे पहले पता चला था. इसी तरह के कड़े क़दम बाकी शहरों में भी उठाए गए हैं. </p><p>ख़ूबे प्रांत में चीन ने 2 करोड़ लोगों को एक तरह से अलग करने के क़दम उठाए हैं. वुहान में ट्रेन या विमान आ जा नहीं रहे और साथ ही शहरों के कैफ़े, सिनेमा, थियेटर और प्रदर्शनियों को बंद कर दिया गया है. खाने-पीने की चीज़ें कम होने के चलते फ़ूड स्टोर्स पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.</p><p>वुहान में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और कुछ लोगों का कहना है कि यह भूतिया शहर की तरह लग रहा है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-51202370?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">चीन के कोरोना वायरस से भारत को कितना डर</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-51217349?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जानलेवा कोरोनावायरस से कैसे रहें सुरक्षित?</a></li> </ul><h1>वायरस के बारे में कितना मालूम?</h1><p>इसको अभी 2019-एनसीओवी के नाम से जाना जा रहा है जो एक नए प्रकार का कोरोना वायरस है. इससे पहले यह वाला वायरस इंसानों में नहीं देखा गया था.</p><p>कोरोना वायरस का एक बड़ा परिवार है. इसी से जुड़े सार्स (सेवेर अक्यूट रेसपिरट्री सिंड्रोम) वायरस के कारण साल 2000 में तकरीबन 800 लोगों की जानें गई थीं. </p><p>कोरोना वायरस के कुछ सामान्य लक्षण सर्दी-ज़ुकाम से जुड़े हुए हैं. प्रशासन का कहना है कि नया वायरस वुहान के सीफ़ूड मार्केट में पैदा हुआ है ‘जहां पर अवैध रूप से जंगली जानवर लाए जाते हैं.'</p><p>अभी इस वायरस के इंसान से इंसान में फैलने के प्रमाण मिले हैं, जिसमें वायरस मरीज़ से परिवार के किसी सदस्य और स्वास्थ्य कर्मियों में भी फैला है. </p><p>इस वायरस के कारण शुरुआत में बुख़ार और खांसी होती है जिसके बाद यह फेफड़ों को प्रभावित करता है. इसमें सांस लेने में दिक़्क़तें भी होती हैं. इसके टीके की अभी तक खोज नहीं हुई है लेकिन शोधकर्ताओं की तीन टीमें इस पर काम कर रही हैं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
कोरोना वायरस से चीन में अब तक 25 लोगों की मौत
<figure> <img alt="चीनी लोग" src="https://c.files.bbci.co.uk/3126/production/_110628521_gettyimages-1195417064.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>कोरोनावायरस के कारण चीन में अब तक मरने वालों की संख्या 25 हो चुकी है. वहीं, इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 830 है.</p><p>चीन इस इस अपने ख़ूबे प्रांत में जानलेवा कोरोनावायरस से जूझ रहा है. दूसरी ओर करोड़ों चीनी लूनर न्यू ईयर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement