19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान के विदेश मंत्री संरा के सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग, अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार

तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने उन्हें जानकारी दी है कि अमेरिका ने उन्हें न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की यात्रा के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है. जरीफ ने कहा, हमें पता चला है कि अमेरिकी विदेश मंत्री […]

तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने उन्हें जानकारी दी है कि अमेरिका ने उन्हें न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की यात्रा के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है.

जरीफ ने कहा, हमें पता चला है कि अमेरिकी विदेश मंत्री (माइक पोम्पिओ) ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को फोन कर कहा है कि हमारे पास मोहम्मद जवाद जरीफ को वीजा जारी करने के लिए समय नहीं है और हम वीजा जारी नहीं करेंगे. समाचार एजेंसी आईएसएनए ने ईरान के शीर्ष राजनयिक के हवाले से कहा, महासचिव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सत्र में भाग लेना ईरान का अधिकार है.

हालांकि, अभी तक अमेरिका ने जरीफ का वीजा आवेदन खारिज किये जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जरीफ ने यह बात तेहरान में शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के जनाजे के जुलूस के दौरान कही. अमेरिका ने इराक में ड्रोन हमला कर सैन्य कमांडर को मार डाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें