तेगुसिगल्पा : मध्य अमेरिकी देश होंडुरास की एक जेल में सप्ताहांत में कैदियों के बीच झड़प होने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई. रविवार दोपहर, अल पोरवेनिर जेल में हुई झड़प में एक गिरोह के 18 सदस्य मारे गए.
राष्ट्रीय अंत: संस्थागत सुरक्षा बल ‘फूसीना’ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जोस कोएलो ने बताया कि तेगुसिगल्पा के उत्तर में स्थित अल पोरवेनिर जेल में हुई झड़प में हथियारों का इस्तेमाल हुआ. इस झड़प में 10 लोग घायल हो गए.
इससे पहले, शुक्रवार रात तेला शहर की जेल में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें 18 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए थे. यहां की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों को रखा गया है. कैदियों के बीच झड़प की घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रपति जुआन ओरलैंडों हेरनांदेज ने मंगलवार को सेना और पुलिस को देश की सभी 27 जेलों का नियंत्रण अपने हाथों में लेने का निर्देश दिया था.
इन जेलों में करीब 21,000 कैदी रखे गये हैं. सुरक्षा बलों ने कहा कि उच्च जोखिम वाले 18 जेलों में वह सेना और पुलिस के 1,200 जवानों को तैनात कर रहे हैं. गत 14 दिसंबर को एमएस-13 गिरोह के पांच सदस्यों की साथी कैदियों ने हत्या कर दी थी. यह घटना ला तोलवा में उच्च सुरक्षा वाली जेल में हुई थी. इसी घटना के बाद हेरनांदेज ने कार्रवाई की घोषणा की थी.