काठमांडू : नेपाल के सिंधुपालचोक जिले में रविवार को अरनिको राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये.
पुलिस के अनुसार बस दोलखा जिले में स्थित कालिनचोक से भक्तपुर जा रही थी. इस दौरान यह राजमार्ग से फिसलकर लगभग 100 मीटर नीचे गिर गयी.
काठमांडू पोस्ट अखबार के अनुसार पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों में तीन बच्चे और 11 वयस्क शामिल हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है.