प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने एनजेपी थाना को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
आरोपी भाजपा नेता को कड़ी सजा की मांग पर थाना घेराव
प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने एनजेपी थाना को सौंपा ज्ञापन कोर्ट ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा सिलीगुड़ी : कॉलेज छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता काजल विश्वशर्मा को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. इस घटना के बाद दोपहर को सूर्यसेन कॉलेज […]
कोर्ट ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
सिलीगुड़ी : कॉलेज छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता काजल विश्वशर्मा को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. इस घटना के बाद दोपहर को सूर्यसेन कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मिलकर एनजेपी थाने का घेराव कर काजल को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. इस दौरान केवल सूर्यसेन कॉलेज ही नहीं, बल्कि सिलीगुड़ी कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद की ओर से भी प्रतिवाद में रैली का आयोजन किया गया था.
गौरतलब हो कि सूर्यसेन कॉलेज की एक छात्रा ने भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष काजल विश्वशर्मा के पर उसके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद एनजेपी थाना कि पुलिस ने गुरुवार शाम को ही काजल को गिरफ्तार कर लिया. आज उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दो दिनों के लिए उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इस घटना के बाद दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद के बैनर तले सूर्यसेन कॉलेज से एनजेपी थाना तक रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
रैली एनजेपी थाना पहुंचते ही भाजपा के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया गया. जिसमें तृणमूल के जिलास्तरीय नेता रंजन सरकार भी उपस्थित थे. रैली के बाद एनजेपी थाने में एक ज्ञापन भी सौपा गया. इस विषय पर दार्जिलिंग जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष निलय राय ने बताया कि केन्द्र में भाजपा की सरकार आने बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालियां निशान खड़ा हो गया है. एक सवाल पर निलय ने बताया कि जो लोग काजल को फंसाने की बात कह रहे हैं.
अगर उनके घर की बहू बेटियों के साथ ऐसी कोई घटना घटती तो क्या उस वक्त भी वे लोग ऐसी बयानबाजी करते? उन्होंने बताया कि काजल को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई ऐसी हरकत के बारे में सोचने से पहले ही कांपे. उन्होंने पुलिस से एनजेपी के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement