वरिष्ठ आईएएस गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू-कश्मीर और राधा कृष्ण माथुर को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. दोनों भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे हैं. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का तबादला करके गोवा का राज्यपाल बनाया गया है. पीएस श्रीधरन पिल्लई मिजोरम के राज्यपाल बनाये गये हैं.
केंद्र सरकार ने बीते 5 अगस्त को अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी करके जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्तूबर से आधिकारिक तौर पर केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर अस्तित्व में आ गये हैं. प्रदेशों में राज्यपाल और केंद्रशासित प्रदेशों में उपराज्यपाल सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी होते हैं. उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति की ओर से पांच वर्ष के लिए की जाती है.