22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर सभी राजनीतिक विज्ञापनों को बंद करेगा

<figure> <img alt="जैक डोर्सी" src="https://c.files.bbci.co.uk/16BBD/production/_109471139_c2d2bf4b-bf7c-4494-8bc7-d839ab90b548.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर राजनीतिक विज्ञापनों का ज़रिया नहीं बनेगा, ट्विटर का कहना है कि वो सभी राजनीतिक विज्ञापनों को बंद करेगा.</p><p>ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कहा, ”इंटरनेट पर विज्ञापन बहुत ताक़तवर और प्रभावी होते हैं, क़ारोबारी विज्ञापनों तक ठीक है लेकिन यही ताक़त राजनीति […]

<figure> <img alt="जैक डोर्सी" src="https://c.files.bbci.co.uk/16BBD/production/_109471139_c2d2bf4b-bf7c-4494-8bc7-d839ab90b548.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर राजनीतिक विज्ञापनों का ज़रिया नहीं बनेगा, ट्विटर का कहना है कि वो सभी राजनीतिक विज्ञापनों को बंद करेगा.</p><p>ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कहा, ”इंटरनेट पर विज्ञापन बहुत ताक़तवर और प्रभावी होते हैं, क़ारोबारी विज्ञापनों तक ठीक है लेकिन यही ताक़त राजनीति में बहुत बड़ा जोख़िम भी लाती है.”</p><p>इसके विपरीत फेसबुक कह चुका है कि वो राजनीतिक विज्ञापनों को बंद नहीं करेगा.</p><p>ट्विटर पर राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक की ख़बर पर अमरीकी राजनीतिक धड़े बंटे हुए हैं.</p><p>राष्ट्रपति ट्रंप के चुनावी प्रचार के मैनेजर ब्रेड पास्कल ने इसे ट्रंप और कंज़रवेटिव्स को ख़ामोश करने की कोशिश बताया है.</p><figure> <img alt="ट्रंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/527D/production/_109471112_172dcf3a-6f24-489f-85d0-4a80eb7f16f5.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के प्रवक्ता बिल रूसो ने ज़ोर देकर कहा है कि इससे लोकतंत्र की जीत होगी.</p><p>यह प्रतिबंध 22 नवंबर से प्रभावी होगा, इस बारे में अधिक ब्यौरा 15 नवंबर तक जारी किया जाएगा.</p><figure> <img alt="हिलरी क्लिंटन" src="https://c.files.bbci.co.uk/A09D/production/_109471114_8b7a5e18-ad75-4f0a-bbd8-0ce43dd7913a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>पिछले राष्ट्रपति चुनाव में हारने वाली डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन ने ट्विटर के फैसले का स्वागत किया है और फेसबुक को अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहा है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें