ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) 2019 में भारत 117 देशों की रैंकिंग में 102वें पायदान पर है. यह दक्षिण एशियाई देशों का सबसे निचला पायदान है. रिपोर्ट में चीन 25वें, पाकिस्तान 94वें, बांग्लादेश 88वें, नेपाल 73वें, म्यांमार 69वें और श्रीलंका 66वें पायदान पर है.
बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत जीएचआई रैंकिंग में अव्वल हैं. भारत साल 2015 में 93वें, 2016 में 97वें, 2017 में 100वें और साल 2018 में 103वें स्थान पर रहा था. ग्लोबल हंगर इंडेक्स किसी देश में कुपोषित बच्चों के अनुपात, पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों के वजन, लंबाई और बच्चों में मृत्यु दर के आधार पर तैयार किया जाता है.