13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफ़ी दिलाने वाले कप्तान सरफ़राज़ अहमद की छुट्टी, टीम से भी बाहर

<figure> <img alt="सरफ़राज़ अहमद" src="https://c.files.bbci.co.uk/10D4/production/_109280340_4999881f-b3ef-4ffd-b468-271effbf1c53.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पाकिस्तान ने सरफ़राज़ अहमद से टेस्ट और टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छीन ली है.</p><p><a href="https://twitter.com/ICC/status/1185105239327805440">https://twitter.com/ICC/status/1185105239327805440</a></p><p>पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम की बागडोर अज़हर अली और टी20 की कमान बाबर आज़म को सौंपी है. अज़हर अली इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज़ […]

<figure> <img alt="सरफ़राज़ अहमद" src="https://c.files.bbci.co.uk/10D4/production/_109280340_4999881f-b3ef-4ffd-b468-271effbf1c53.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पाकिस्तान ने सरफ़राज़ अहमद से टेस्ट और टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छीन ली है.</p><p><a href="https://twitter.com/ICC/status/1185105239327805440">https://twitter.com/ICC/status/1185105239327805440</a></p><p>पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम की बागडोर अज़हर अली और टी20 की कमान बाबर आज़म को सौंपी है. अज़हर अली इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों पर फोकस करने के उद्देश्य से वनडे क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया है. </p><p>इस वक्त टेस्ट में उनके नाम 15 शतक और 5600 से अधिक रन हैं. दूसरी तरफ बाबर आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप बल्लेबाज़ हैं और अब तक टीम के उपकप्तान थे. वे 2012 में वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान की अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं.</p><p>तीन साल की कप्तानी पारी में सरफ़राज़ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि उनके नेतृत्व में ही पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीता और टी20 की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा. लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप और फिर श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में मिली हार के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई.</p><p>सरफ़राज़ से न केवल कप्तानी छिन गई है बल्कि उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया है.</p><p>इंग्लैंड में खेले गए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन के बाद से ही सरफ़राज़ को हटाए जाने की बात ख़बरों में उछल रही थी. अब इस पर मुहर लग गया है.</p><p>पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां वह पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेगा. साथ ही दौरे पर उसे तीन टी-20 मैच भी खेलने हैं.</p><p>अगले साल वर्ल्ड टी-20 खेला जाना है और सरफ़राज़ को इसके शुरू होने से ठीक एक साल पहले कप्तानी से हटाया गया है.</p><p><a href="https://www.youtube.com/embed/QYmzIbrADBw">https://www.youtube.com/embed/QYmzIbrADBw</a></p><h3>कप्तानी पारी</h3><p>लगभग दो साल की कप्तानी पारी में सरफ़राज़ के नेतृत्व में 13 टेस्ट खेले गए. इनमें से महज चार मुक़ाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली.</p><p>वहीं सरफ़राज़ ने अब तक 50 वनडे में टीम की बागडोर संभाली है. इनमें से 28 मुक़ाबले में पाकिस्तान को जीत मिली है.</p><p>वहीं टी20 में जिन 37 मैचों में सरफ़राज़ ने कप्तानी की उसमें से 29 में पाकिस्तान को जीत मिली है.</p><figure> <img alt="सरफ़राज़ अहमद" src="https://c.files.bbci.co.uk/5EF4/production/_109280342_539f6ef5-7254-4a6f-96b7-01bad4dbc02a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><h3>सरफ़राज़ बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज़</h3><p>पाकिस्तान के लिए बतौर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ की अब तक की अंतरराष्ट्रीय पारी औसत ही रही है.</p><p>उन्होंने पाकिस्तान के लिए 116 वनडे में जहां 33.85 की औसत से 2302 रन बनाए तो 58 अंतरराष्ट्रीय टी-20 में उन्होंने 28 की औसत से महज 812 रन बनाए. वहीं 49 टेस्ट मैचों में 36.40 की औसत से सरफ़राज़ के बल्ले से 2657 रन निकले हैं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें