<figure> <img alt="सलमान ख़ुर्शीद" src="https://c.files.bbci.co.uk/9B73/production/_109159793_d89ecfdc-4827-4ff5-b8e2-b09aa4245f00.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>लोकसभा चुनाव में कांग्रेस क़रारी हार के पाँच महीने बाद भी इस बात की समीक्षा नहीं कर पाई है कि हार क्यों हुई. </p><p><a href="https://indianexpress.com/article/india/cong-couldnt-analyse-poll-defeat-because-rahul-gandhi-walked-away-salman-khurshid-6059778/">इंडियन एक्सप्रेस </a>से कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने कहा है कि लंबे समय से इस बात की प्रतीक्षा की जा रही है कि पार्टी लोकसभा चुनाव में हार के कारणों का विश्लेषण करे. </p><p>सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अब तक ऐसा नहीं कर पाई क्योंकि राहुल गांधी ने पार्टी प्रमुख का पद छोड़ दिया था और एक तरह से कांग्रेस हार के बाद नेतृत्व विहीन रही. </p><p>पूर्व विदेश मंत्री ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वो पार्टी प्रमुख की अस्थायी व्यवस्था से ख़ुश नहीं हैं. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम प्रमुख बनाया गया है. </p><p>ख़ुर्शीद ने कहा, ”मैं इस व्यवस्था से ख़ुश नहीं हूं. जो भी हमारी नेता हैं, मैं उन्हें चाहता हूं और वो बनी रहें. मैं चाहता हूं कि वो पद पर रहें. मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहा हूं ताकि ये कहीं दर्ज हो.” </p><p>हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर ख़ुर्शीद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है. सलमान ख़ुर्शीद से समाचार एजेंसी एपी को दिए उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के पद छोड़ने के कारण पार्टी अब तक हार की समीक्षा नहीं कर पाई है. </p><p>सलमान ख़ुर्शीद ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ”ऐसा करने के लिए एक नेतृत्व होना चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से और यह दुखद है कि पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई. हमारी समस्या यह है कि वो पार्टी प्रमुख से अलग हो गए लेकिन हम सब उनके साथ हैं. यह एक विचित्र स्थिति है. हम हार की समीक्षा जितनी जल्दी करें, अच्छा होगा. हमलोग के पास चुनाव में बेहतरीन घोषणापत्र था लेकिन हम लोगों को साथ नहीं ला सके. इसलिए हमें कुछ करना होगा.”</p><p><a href="http://epaper.indianexpress.com/2363792/Delhi/October-09-2019#page/1/2">इंडियन एक्सप्रेस</a> की एक और ख़बर के अनुसार, जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर ख़ालिद पर हमला करने वाले दो अभियुक्तों में से एक को शिवसेना ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है. </p><p>राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होने वाले हैं. शिवसेना ने नवीन दलाल को बहादुरगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है. </p><p>दलाल ने कहा है कि वो छह महीने पहले शिवसेना में शामिल हुए थे क्योंकि राष्ट्रवाद और गोरक्षा की उनकी विचारधारा एक ही है. </p><p>इंडियन एक्सप्रेस की ही एक अन्य <a href="http://epaper.indianexpress.com/2363792/Delhi/October-09-2019#page/5/2">ख़बर</a> है जिसके अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोपनहेगन में हो रहे सी 40 विश्व मेयर सम्मेलन में शामिल होने की यात्रा संबंधी इजाज़त केंद्र सरकार ने नहीं दी. </p><p>अंतिम क्षमों में विदेश मंत्रालय से अनुमति न मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इसे केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए हैं. </p><p><a href="https://epaper.timesgroup.com/Olive/ODN/TimesOfIndia/#">टाइम्स ऑफ़ इंडिया</a> की एक ख़बर के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा भारतीय दंड संहिता के तहत भी मुक़दमा चलाया जा सकता है. </p><p>गुवाहाटी हाई कोर्ट के उस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट उलट दिया है जिसमें आदेश दिया गया था कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी के तहत मुक़दमा नहीं किया जा सकता. </p><p><a href="http://epaper.livehindustan.com/">हिंदुस्तान</a> की एक ख़बर के अनुसार, बीमा कंपनियों के विलय पर जल्द ही फ़ैसला हो सकता है. वित्त मंत्रालय ने तीन बीमा कंपनियों के विलय का कैबिनेट नोट तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दिया है. विलय का प्रस्ताव बजट में किया गया था. </p><p>कैबिनेट की मंजूरी के साथ ही ओरिएंटल इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के विलय की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. </p><figure> <img alt="इमरान ख़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/14BEF/production/_109157948_32ce6e76-9ec3-4563-b673-c8827257a3bb.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><a href="https://epaper.hindustantimes.com/Home/ArticleView">हिंदुस्तान टाइम्स</a> की एक ख़बर के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले बीजिंग पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और पाकिस्तान सैन्य प्रमुख जनरल क़मर बाजवा ने चीन से कश्मीर मुद्दे पर मदद मांगी है. </p><p>पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख इमरान ख़ान के पहुंचने से एक दिन पहले ही बीजिंग पहुंचे और चीन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात की. बातचीत में जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्ज़ा ख़त्म करना भी शामिल था.</p><p><a href="http://epaper.jansatta.com/2363749/Jansatta/9-October-2019#page/8/2">जनसत्ता</a> अख़बार की एक ख़बर के अनुसार, अफ़गानिस्तान के सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में अल-क़ायदा की दक्षिण एशिया शाखा के नेता आसिम उमर को पिछले महीने मार दिया था. </p><p>अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
राहुल गांधी के कारण हार की समीक्षा नहीं हो पाई: सलमान ख़ुर्शीद- प्रेस रिव्यू
<figure> <img alt="सलमान ख़ुर्शीद" src="https://c.files.bbci.co.uk/9B73/production/_109159793_d89ecfdc-4827-4ff5-b8e2-b09aa4245f00.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>लोकसभा चुनाव में कांग्रेस क़रारी हार के पाँच महीने बाद भी इस बात की समीक्षा नहीं कर पाई है कि हार क्यों हुई. </p><p><a href="https://indianexpress.com/article/india/cong-couldnt-analyse-poll-defeat-because-rahul-gandhi-walked-away-salman-khurshid-6059778/">इंडियन एक्सप्रेस </a>से कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने कहा है कि लंबे समय से इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए