नयी दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया में भले ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हों लेकिन उनके इस फर्जी दावे की पोल एख बार फिर खुल गई है. वैश्विक मंच द्वारा लाख चेताने के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकवादियों पर कोई एक्शन नहीं लिया.
Asia Pacific Group of FATF has concluded that Islamabad has not taken sufficient measures to fully implement UNSCR 1267 obligations against Hafiz Saeed and other individuals associated with LeT, JuD, FIF, among other terror groups.
Read @ANI Story | https://t.co/ain8Tp4f71 pic.twitter.com/a3VDLVn6Vq
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2019
दुनिया भर में टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की एशिया पैसिफिक ग्रुप की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. बता दें कि आतंकवादियों को रोकने के लिए पाकिस्तान ने एफएटीएफ को 15 महीने का अपना ऐक्शन प्लान बताया था और कहा था कि वह टेरर फंडिंग को रोकने के उपाय करेगा. लेकिन उसका चेहरा बेनकाब हो गया है.
एफएटीएफ ( FATF) के एशिया पैसिफिक ग्रुप ने कहा है पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सिक्यॉरिटी काउंसिल रेज़ॉलूशन 1267 को लागू करने के लिए सही कदम नहीं उठाए. उसने यूएन द्वारा प्रतिबंधिंत आतंकवादियों, हाफिज सईद, मसूर अजहर और एलईटी, जेयूडी व आफआईएफ जैसे आतंकी संगठनों को लेकर नरमी बरती और ठोस ऐक्शन नहीं लिया.
गौरतलब है कि अगले सप्ताह पेरिस में फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) का सालाना अधिवेशन होना है. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में विफल रहने की वजह से इस अधिवेशन में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. पाकिस्तान पहले से ही एफएटीएफ के ग्रे लिस्ट में है.