13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को वामपंथी छात्रों ने घेरा, राज्यपाल ने बचाया

<p>पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को छात्रों ने कई घंटों तक घेरे रखा और आख़िरकार राज्यपाल जगदीप धनखड़ उन्हें कैंपस से निकालकर ले गए. </p><p>जादवपुर कैंपस में मौजूद हमारे <strong>बीबीसी</strong><strong> संवाददाता</strong><strong> अमिताभ भट्टासाली</strong> ने बताया कि बाबुल सुप्रियो का दावा है कि तीन घंटे […]

<p>पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को छात्रों ने कई घंटों तक घेरे रखा और आख़िरकार राज्यपाल जगदीप धनखड़ उन्हें कैंपस से निकालकर ले गए. </p><p>जादवपुर कैंपस में मौजूद हमारे <strong>बीबीसी</strong><strong> संवाददाता</strong><strong> अमिताभ भट्टासाली</strong> ने बताया कि बाबुल सुप्रियो का दावा है कि तीन घंटे उनका घेराव करने वाले वामपंथी छात्रों ने उनके साथ हाथापाई की. </p><p>केंद्रीय मंत्री यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. </p><p>बाबुल सुप्रियो ने वाइस चांसलर से पुलिस को बुलाने को कहा लेकिन उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान में पुलिस बुलाने की बजाय वो इस्तीफ़ा देना ज़्यादा पसंद करेंगे. </p><p>बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा है, &quot;ये कुछ भी कर लें उकसा मुझे पाएंगे नहीं. लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने में विपक्ष की भूमिका सत्ताधारी दल की तरह ही काफी अहम है, तथा मतभेदों को धैर्यपूर्वक सुनना भी आवश्यक है. इस तरह का व्यवहार अनुचित तथा निन्दनीय है.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/SuPriyoBabul/status/1174661405905022977">https://twitter.com/SuPriyoBabul/status/1174661405905022977</a></p><p>छात्रों के बीच से बाबुल सुप्रियो को निकालने में सीआरपीएफ़ के गार्ड भी असमर्थ दिखे. </p><p>उन्हें निकालने के लिए राज्यपाल यूनिवर्सिटी पहुंच गए हैं जो ख़ुद चांसलर भी हैं. राज्य के इतिहास में इसे अभूतपूर्व माना जा सकता है. </p><p>ताज़ा ख़बर के अनुसार सैकड़ों छात्रों ने गवर्नर की गाड़ी को भी घेर लिया. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48303099?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पश्चिम बंगाल की लड़कियों को राजनीति से डर नहीं लगता?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-42199250?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">एकसाथ कई मोर्चों पर लड़ रही है जादवपुर यूनिवर्सिटी</a></li> </ul><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1174670912215384066">https://twitter.com/ANI/status/1174670912215384066</a></p><p>सामचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राज्यपाल के मीडिया सचिव ने कहा है कि छात्रों के एक हिस्से द्वारा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के घेराव को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गंभीरता से लिया है और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से इस बारे में बात की है. </p><p>मीडिया सचिव के अनुसार, &quot;राज्यपाल ने जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से बात की है और इस बात से नाराज़गी ज़ाहिर की है कि इस मामले में तुरंत कोई क़दम नहीं उठाया गया है, जिससे हालात बिगड़ सकते हैं. राज्य की शासन व्यवस्था गंभीर होने का ये उदाहरण है.&quot;</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें