17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

POK एक दिन भारत का भौगोलिक हिस्सा होगा: एस जयशंकर

<figure> <img alt="एस जयशंकर" src="https://c.files.bbci.co.uk/10A76/production/_108841286_4de621d4-9539-40f3-95db-9103444b4339.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि एक दिन पीओके( पाक अधिकृत कश्मीर) भारत का भौगोलिक हिस्सा होगा.</p><p>मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ” पीओके […]

<figure> <img alt="एस जयशंकर" src="https://c.files.bbci.co.uk/10A76/production/_108841286_4de621d4-9539-40f3-95db-9103444b4339.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि एक दिन पीओके( पाक अधिकृत कश्मीर) भारत का भौगोलिक हिस्सा होगा.</p><p>मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ” पीओके पर भारत का नज़रिया बिल्कुल साफ़ है. पीओके भारत का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि एक दिन वो भारत का भौगोलिक हिस्सा होगा.”</p><p>विदेश मंत्री ने अनुच्छेद 370 पर कहा, ”यह द्विपक्षीय मुद्दा नहीं है और यह भारत का आंतरिक मुद्दा है. पाकिस्तान के साथ 370 का मुद्दा है ही नहीं. उसके साथ आतंकवाद का मुद्दा है. ”</p><p>जयशंकर से पहले भी भारत के तमाम बड़े नेताओं ने हाल फिलहाल में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को भारत का हिस्सा बताया है.</p><h1>राजनाथ सिंह </h1> <ul> <li> रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के पंचकुला में एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर भारत की पाकिस्तान से बात होती है तो वह केवल अब ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके)’ पर ही होगी.</li> </ul><figure> <img alt="रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/15896/production/_108841288_038134f2-e772-4822-9050-e649d0c39ac8.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><h1>अमित शाह </h1> <ul> <li>गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संसद में 370 पर बहस के दौरान कहा था कि अक्साई चीन और पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसके लिए हम जान भी दे देंगे. </li> </ul><h1>जितेंद्र सिंह </h1> <ul> <li> केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि अगला अजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है. </li> </ul><h1>राम माधव </h1> <ul> <li>भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा था कि धारा 370 अब इतिहास हो गया है और भारत को अब अन्य मुद्दों पर सोचना होगा, इसमें पीओके का मुद्दा भी शामिल है.</li> </ul><h1>गिरिराज सिंह</h1> <ul> <li>केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमारा था, हमारा होगा. ये कश्मीर मांगे वो कश्मीर ..अबकी बार उस पार. यह महज़ एक नारा नहीं है बल्कि प्रत्येक हिंदुस्तानी की भावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंदुस्तान को भरोसा है. पीओके हमारा होगा.</li> </ul><figure> <img alt="अमित शाह" src="https://c.files.bbci.co.uk/23FE/production/_108841290_cf152168-3893-44c5-bbfa-137a2348732f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><strong>शिवराज </strong><strong>सिंह </strong><strong>चौहान </strong></p> <ul> <li>शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि युद्ध के बाद नेहरू पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) बनाने के लिए ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि जब भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे धकेल रहे थे, तभी नेहरू ने एकतरफ़ा संघर्ष विराम का ऐलान कर दिया और पीओके उनके कब्जे में रह गया, नहीं तो वह भारत का अभिन्न हिस्सा बन चुका होता.</li> </ul><h1>रामदास अठावले</h1> <ul> <li> केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यह पाकिस्तान के हित में है कि वह अपने कब्जे़ वाला कश्मीर (पीओके) भारत को सौंप दे क्योंकि कई ख़बरों में यह सामने आया है कि वहां के लोग पाक से नाखुश हैं और वे भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं. </li> </ul><h1>सत्यपाल मलिक </h1> <ul> <li>जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बयान दिया था कि भविष्य में एक ऐसा दिन भी आएगा, जब पीओके के लोग पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर के भारत में विलय की मांग करेंगे.</li> </ul><h1>थल सेना प्रमुख बिपिन रावत </h1> <ul> <li>थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी कहा है कि ‘पीओके के लिए एजेंडा तैयार, भारत का हिस्सा बनाएंगे’. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर सरकार फ़ैसला लेती है. एक बार सरकार आदेश दे तो जो अन्य संस्थाएं है वह तैयारियां करेंगी. उन्होंने कहा था कि सेना हमेशा तैयार है.</li> </ul><h3>ये भी पढ़ें:</h3> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49725491?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीरी कर रहे हैं 27 सितंबर का इंतज़ार</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44663023?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर पाकिस्तान को देने को राज़ी थे सरदार पटेल?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49384752?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">राजनाथ सिंह पाकिस्तान के उर्दू अख़बारों में निशाने पर</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें