<figure> <img alt="मुकुल वासनिक" src="https://c.files.bbci.co.uk/E2E5/production/_108258085_gettyimages-103495362-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>मुकुल वासनिक 25 साल की उम्र में पहली बार सांसद चुने गए थे</figcaption> </figure><p>शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. </p><p>इस बीच भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया पर एक नाम चर्चा में आ गया. शुक्रवार को ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि मुकुल वासनिक को कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है.</p><p>उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. हालांकि, कांग्रेस की ओर से ऐसे कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं कि अगला अध्यक्ष कौन होगा. ऐसे में यह शनिवार को ही साफ़ हो पाएगा कि इन अटकलों में कितना दम है.</p><p>लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था लेकिन कांग्रेस कार्य समिति ने उनके इस्तीफ़े को स्वीकार नहीं किया था.</p><p>कई बार 49 वर्षीय राहुल गांधी को अपने पद पर बने रहने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर किसी नए शख़्स के बैठने के कयास लगाए जाने लगे थे.</p><figure> <img alt="राहुल गांधी" src="https://c.files.bbci.co.uk/1684C/production/_108263229_47213960-dd44-4688-91f7-0dfde2dc7c44.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पहले अनुमान लगाया गया कि इसके लिए किसी अनुभवी और ग़ैर-गांधी परिवार के शख़्स को चुना जाएगा. साथ ही साथ इस पद के लिए सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के नामों की भी खासी चर्चा रही.</p><p>सीडब्ल्यूसी की बैठक से एक दिन पहले इस पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी परिवार के क़रीबी मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक के नाम को लेकर ख़बरों का बाज़ार गर्म है. </p><p>खड़गे केंद्रीय मंत्री रहने के अलावा पिछली लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता भी थे. वहीं, 59 वर्षीय वासनिक केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं और उनका अच्छा खासा प्रशासनिक अनुभव भी रहा है. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49283952?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अनुच्छेद 370: कैसे बँटी हुई कांग्रेस और बिखर गई</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49267695?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस में बढ़ रहा विरोध</a></li> </ul><figure> <img alt="पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान ख़ुर्शीद के साथ मुकुल वासनिक" src="https://c.files.bbci.co.uk/13105/production/_108258087_gettyimages-88884272.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान ख़ुर्शीद के साथ मुकुल वासनिक</figcaption> </figure><h1>कौन हैं मुकुल वासनिक</h1><p>महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं में से एक मुकुल वासनिक के राजनीतिक जीवन की शुरुआत एनएसयूआई से हुई थी. उनके इर्द-गिर्द पहले से ही राजनीतिक माहौल था क्योंकि उनके पिता बालकृष्ण वासनिक महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में से एक थे.</p><p>उनके पिता बालकृष्ण वासनिक बुलढाना से सिर्फ़ 28 साल की उम्र में सांसद चुने गए थे. अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वासनिक ने महज़ 25 साल की आयु में लोकसभा का चुनाव जीता था. उस समय वह सबसे कम उम्र के सांसद थे.</p><p>उनके पिता तीन बार बुलढाना से सांसद रहे. पिता के बाद मुकुल वासनिक ने बुलढाना की अपनी पारंपरिक सीट से 1984, 1991 और 1998 में लोकसभा चुनाव जीता था. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49219170?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस, कहा लोग डरे हुए हैं</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49055633?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">छत्तीसगढ़ः क्या कांग्रेस का किसानों की कर्ज़ माफी छलावा है ?</a></li> </ul><p>1984 से लेकर 1986 तक वह कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई और 1988 से लेकर 1990 तक भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे.</p><p>2008 में उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ. इसे मात देते हुए वह स्वस्थ होकर लौटे और उन्होंने 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ा.</p><p>2009 में उन्होंने अपनी पारंपरिक सीट बुलढाना को छोड़ दिया और रामटेक से लोकसभा चुनाव जीता. उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बनाया गया. </p><p>इस समय वह कांग्रेस महासचिव हैं और गांधी परिवार के काफ़ी क़रीबी समझे जाते हैं. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
मुकुल वासनिक: अचानक क्यों चर्चा में आ गए ये कांग्रेसी नेता
<figure> <img alt="मुकुल वासनिक" src="https://c.files.bbci.co.uk/E2E5/production/_108258085_gettyimages-103495362-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>मुकुल वासनिक 25 साल की उम्र में पहली बार सांसद चुने गए थे</figcaption> </figure><p>शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. </p><p>इस बीच भारतीय मीडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement