<figure> <img alt="दलाई लामा" src="https://c.files.bbci.co.uk/115A/production/_107724440_hi054651839.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने महिलाओं पर दिए अपने विवादित बयान पर माफ़ी मांगी है.</p><p>बीबीसी से बात करते हुए दलाई लामा ने कहा था कि अगर कोई महिला दलाई लामा बनती हैं तो उनका आकर्षक होना ज़रूरी है. </p><p>लेकिन उनके कार्यालय ने उनके शब्दों के लिए माफ़ी मांगते हुए कहा है कि वो मज़ाक कर रहे थे. "उन्होंने इसके लिए माफ़ी मांगी हैं कि उनकी कही बात से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं." </p><p>दलाई लामा ने बीबीसी को दिए गए अपने इंटरव्यू में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, अपने तिब्बत लौटने समेत कई मुद्दों पर बात की थी. </p><p>इसी बातचीत के दौरान उन्होंने जिस नज़रिए से महिला दलाई लामा पर बात की उस पर बहुत-से लोगों ने आपत्ति जताई. </p><p>साक्षात्कार में उन्होंने हंसते हुए कहा था, "अगर कोई महिला दलाई लामा होती हैं तो उन्हें अधिक आकर्षक होना चाहिए"</p><p><a href="https://www.facebook.com/watch/?v=2245243595786349">https://www.facebook.com/watch/?v=2245243595786349</a></p><p>आधिकारिक बयान में माफ़ी मांगते हुए कहा गया है, "कभी-कभी इस तरह की टिप्पणियां संदर्भ से अलग होती हैं, इनके सांस्कृतिक संदर्भ अलग होते हैं फिर मज़ाकियां बात जब किसी एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवादित हो तो वो अपना हास्य खो देती है. दलाई लामा को इस बात से बेहद खेद है"</p><p>जारी बयान में ये भी कहा गया कि दलाई लामा ने पूरे जीवन में महिलाओं को वस्तु मानने वाले विचारों का विरोध किया है और महिला-पुरूष समानता का समर्थन किया है. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48801703?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">दलाई लामा ने क्यों कहा महिला उत्तराधिकारी संभव, पर वो आकर्षक हो </a></p><p>दलाई लामा ने रिफ्यूज़ियों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि यूरोपीय यूनियन के रिफ्यूजियों को अपने घर लौट जाना चाहिए.</p><p>इस टिप्पणी पर भी सफाई देते हुए कहा गया है कि उनकी इस बात को गलत समझा गया. </p><p>बयान के मुताबिक,"वो इस की प्रशंसा करते हैं कि ज़्यादातर लोग जिन्होंने अपना देश छोड़ा है अब वापस जाना नहीं चाहते हैं"</p><p>डोनल्ड ट्रंप पर भी उन्होंने टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने ट्रंप के विचारों में नैतिकता की कमी बताई थी. लेकिन इस टिप्पणी पर दलाई लामा ने माफी नहीं मांगी है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
दलाई लामा: महिलाओं पर दिए बयान पर माफ़ी मांगी
<figure> <img alt="दलाई लामा" src="https://c.files.bbci.co.uk/115A/production/_107724440_hi054651839.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने महिलाओं पर दिए अपने विवादित बयान पर माफ़ी मांगी है.</p><p>बीबीसी से बात करते हुए दलाई लामा ने कहा था कि अगर कोई महिला दलाई लामा बनती हैं तो उनका आकर्षक होना ज़रूरी है. </p><p>लेकिन उनके कार्यालय ने उनके शब्दों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement