22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारत टॉप पर

<figure> <img alt="भारतीय टीम" src="https://c.files.bbci.co.uk/156FE/production/_107560878_054826300-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर नंबर वन हो गई है. भारत की टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले से ही नंबर वन है.</p><p>भारत के हिस्से में फ़िलहाल 123 अंक हैं और इंग्लैंड से एक अंक आगे है. विश्व कप […]

<figure> <img alt="भारतीय टीम" src="https://c.files.bbci.co.uk/156FE/production/_107560878_054826300-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर नंबर वन हो गई है. भारत की टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले से ही नंबर वन है.</p><p>भारत के हिस्से में फ़िलहाल 123 अंक हैं और इंग्लैंड से एक अंक आगे है. विश्व कप के एक मैच में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.</p><p><a href="https://twitter.com/ICC/status/1144190139746443264">https://twitter.com/ICC/status/1144190139746443264</a></p><p>इस कारण भारत की टीम से वो पिछड़ गई है. लेकिन अगर भारत की टीम विश्व कप में वेस्टइंडीज़ से हार जाती है, तो वो फिर इंग्लैंड से पिछड़ जाएगी.</p><p>भारत और इंग्लैंड के बीच 30 जून को विश्व कप का मैच होना है. इस मैच के नतीजे से तय होगा कि कौन सी टीम रैंकिंग में आगे रहेगी.</p><figure> <img alt="विराट कोहली" src="https://c.files.bbci.co.uk/108DE/production/_107560876_054835944-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अगर भारत की टीम वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड दोनों को हरा देती है, तो वो 124 अंकों के साथ टॉप पर बनी रहेगी जबकि इंग्लैंड के खाते में 121 अंक ही रह जाएँगे.</p><p>लेकिन अगर इंग्लैंड की टीम जीती तो वो फिर से नंबर वन हो जाएगी.</p><p>अगर भारत की टीम वेस्टइंडीज़ से हार जाती है, लेकिन इंग्लैंड को हरा देती है, तो भी उसका नंबर वन का स्थान बरकरार रहेगा.</p><p>अगर भारत की टीम वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड दोनों से हार जाती है, तो इंग्लैंड की टीम 123 अंक के साथ नंबर वन हो जाएगी. जबकि भारत के खाते में 120 अंक ही रहेंगे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें