भारतीय महिलाओं ने रग्बी-15 में न केवल पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच जीता बल्कि एशियाई महिला चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीत लिया.
ये इतिहास रचा गया शनिवार को फिलीपींस की राजधानी मनीला में.
एशियाई रग्बी महिला चैंपियनशिप डिवीजन एक में सिंगापुर के ख़िलाफ़ भारतीय महिलाओं ने ज़ोरदार खेल दिखाया और क़रीबी लड़ाई में सिंगापुर को 21-19 से शिकस्त दी.
इस करीबी मुक़ाबले में भारत की सुमित्रा नायक ने आखिरी मिनटों में पेनल्टी किक से भारत की जीत पक्की कर दी. हालांकि सिंगापुर पर मैच में वापसी के लिए तीन मिनट बचे थे, लेकिन भारत ने ऐसी संभावना को ख़ारिज कर दिया और टचडाउन पर स्कोर कर जीत पूरी की.
भारत की शुरुआत अच्छी रही और स्वीटी कुमारी ने दो फर्स्ट हाफ ट्राई स्कोर किए. स्वीटी पूरे टूर्नामेंट में शानदार फ़ॉर्म में रहीं. उन्होंने फिलीपींस के खिलाफ भी स्कोर किया था, हालाँकि भारत वो मुक़ाबला गंवा बैठा था.
भारत की मुश्किलें तब बढ़ीं, जब सिंगापुर ने जवाबी हमला किया और दो ट्राई किए. भारत को स्कोर 15-12 से अपने पक्ष में करने के लिए तीसरी ट्राई की दरकार थी. इस कड़े संघर्ष में सुमित्रा नायक ने दूसरी हाफ पेनल्टी को कन्वर्ट कर भारत की जीत पक्की कर दी.
https://twitter.com/asiarugby/status/1142358312224251904
भारत इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा.
इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा सिंगापुर, चीन और फिलीपींस ने हिस्सा लिया था. बुधवार को फिलीपींस ने भारत को 32-27 से हराया था जबकि चीन ने सिंगापुर को 57-9 से शिकस्त दी थी.
टीम की कमान महाराष्ट्र की वाहबिज़ भरूचा के हाथों में रही, जबकि महाराष्ट्र की ही नेहा परदेशी टीम की उप-कप्तान हैं.
इस 26 सदस्यीय भारतीय दल में 10 खिलाड़ी दिल्ली की, दो बिहार की, चार पश्चिम बंगाल की और सात खिलाड़ी ओडिशा की हैं.
इस टूर्नामेंट की विजेता चीन रही. उसने पूरी तरह एकतरफ़ा रहे फ़ाइनल मुक़ाबले में मेज़बान फिलीपींस को 68-0 से हराकर ख़िताब जीता.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>