<figure> <img alt="सानिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/73D4/production/_107425692_gettyimages-142916988.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद निशाने पर हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों की नाराज़गी भी इस जोड़ी पर भी ख़ूब निकल रही है.</p><p>शोएब और सानिया के साथ पाकिस्तान के बाक़ी क्रिकेट खिलाड़ियों की इंग्लैंड के शीशा कैफ़े में फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. </p><p>इस वीडियो को मैच से एक दिन पहले का यानी 15 जून का समझकर पाकिस्तानी फैन्स ने आलोचना शुरू कर दी थी. बाद में शोएब मलिक ने ट्वीट करके बताया कि यह वीडियो 13 जून का है.</p><p>एक भारतीय अख़बार की रिपोर्ट शेयर करते हुए शोएब मलिक ने लिखा है, ”पाकिस्तानी मीडिया को क्या हमारे बयानों से ऐसी रिपोर्टों की पुष्टि नहीं करनी चाहिए? मैं 20 सालों से अपने मुल्क के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं. यह दुखद है कि अपनी निजी ज़िंदगी पर सफ़ाई देनी पड़ रही है. यह वीडियो 13 जून का है न कि 15 जून की रात का.”</p><p><a href="https://twitter.com/realshoaibmalik/status/1140694362851962881">https://twitter.com/realshoaibmalik/status/1140694362851962881</a></p><p>लेकिन तब तक इस संबंध में कई भ्रामक बातें फैल चुकी थीं और ग़लत तथ्यों के आधार पर ही आलोचनाओं का सैलाब आ चुका था.</p><p><a href="https://twitter.com/abdul099/status/1140311396858630144">https://twitter.com/abdul099/status/1140311396858630144</a></p><p>कई लोगों ने कैफे को नाइट क्लब बताया और लिखा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मौज़-मस्ती की ज़्यादा परवाह थी न कि क्रिकेट मैच की. डिनर के लिए बाहर जाने को भी फिटनेस को लेकर लापरवाही से जोड़ा गया.</p><p>पाकिस्तान और भारत दोनों क्रिकेट मैच में भी एक दूसरे को घोर प्रतिद्वंद्वी के रूप में लेते हैं. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सात बार भिड़ी हैं और सातों बार भारत को जीत मिली है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-48671826?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सानिया मिर्ज़ा: मैं पाकिस्तानी टीम की माँ नहीं हूँ </a></li> </ul><figure> <img alt="सानिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/C1F4/production/_107425694_gettyimages-98134133.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>आलोचना के साथ भ्रामक प्रचार</h1><p>इस वीडियो के आने से पाकिस्तानी अपने क्रिकेटरों पर ग़ुस्सा निकाल रहे हैं. मैच में हार के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों ने कहना शुरू कर दिया कि सानिया और शोएब के साथ बाक़ी पाकिस्तानी क्रिकेटर शनिवार की रात दो बजे तक शीशा कैफे में थे और अगले दिन सुबह से मैच खेलना था. जबकि तथ्यात्मक तौर पर यह सही नहीं था.</p><p>यह वीडियो 13 जून की रात का है न कि 15 जून की रात का. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में बयान दिया है कि किसी भी खिलाड़ी ने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है. पीसीबी ने कहा है कि क्रिकेटर अपने परिवार के साथ मैच से दो दिन पहले गए थे. </p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=YSCFGg4Sv84">https://www.youtube.com/watch?v=YSCFGg4Sv84</a></p><p>इस मामले में सानिया मिर्ज़ा ने भी ट्वीट किया है. सानिया ने ट्वीट कर कहा है, ”इस वीडियो को आपने बिना पूछे रिकॉर्ड किया गया है. यह हमारी निजता का उल्लंघन है जबकि हमारे साथ बच्चा भी था. मैच हारने के बाद भी लोगों को बाहर डिनर करने की अनुमति होती है.”</p><p>शोएब मलिक ने भी ट्विटर पर अपने परिवार का सम्मान बनाए रखने की अपील की. उन्होंने लिखा, ”सभी खिलाड़ियों की तरफ़ से मैं मीडिया और लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि हमारे परिवार को लेकर आदर का स्तर बनाए रखें. परिवारों को ऐसा फ़ालतू के विवाद में नहीं घसीटना चाहिए. यह कोई अच्छी चीज़ नहीं है.” </p><p>पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने भी पूरे विवाद पर ट्वीट किया है. आमिर ने लिखा है, ”कृपया खिलाड़ियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल न करें. आप हमारे प्रदर्शन को लेकर आलोचना कर सकते हैं. हमलोग वापसी करेंगे. इंशाअल्लाह हमें आपके समर्थन की ज़रूरत है.” </p><p><a href="https://twitter.com/iamamirofficial/status/1140697957894934528">https://twitter.com/iamamirofficial/status/1140697957894934528</a></p><h1>सेमीफ़ाइनल की राह मुश्किल</h1><p>भारत से हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ चौतरफ़ा सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद ब्रेनलेस हैं. भारत से मैच के दौरान सरफ़राज़ की एक उबासी लेती तस्वीर भी वायरल हुई है. इस तस्वीर के आधार पर पाकिस्तानी टीम की फिटनेस और तैयारी को घेरा जा रहा है. </p><p>भारत से हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की राह काफ़ी मुश्किल हो गई है. वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार थी और वह कुल तीन मैच हार चुका है. पाकिस्तान को अगर सेमीफ़ाइनल में पहुंचना है तो बाक़ी के सभी चार मैच जीतने होंगे. </p><p>इन जीतों के बाद पाकिस्तान के 11 पॉइंट होंगे. मुश्किल यह है कि पाकिस्तान का नेट रन रेट यानी एनआरआर बहुत ख़राब है. ऐसे में सेमीफ़ाइल में चार टीमों में एक होने के लिए उस हिसाब से कुल अंक होने चाहिए. </p><p><a href="https://twitter.com/MirzaSania/status/1139950267619692544">https://twitter.com/MirzaSania/status/1139950267619692544</a></p><p>पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में पहुंचना है तो न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश को हारना होगा. इसके साथ ही वेस्टइंडीज़ को भी अपने दो मैचों में हारना होगा. कुल मिलाकर बात यह है कि सेमीफ़ाइनल में पहुँचना अब पाकिस्तान के हाथ में नहीं है बल्कि दूसरे टीमों की हार जीत पर है.</p><p>पाकिस्तान के लिए बाक़ी के चार मैच जीतना आसान नहीं है. पाकिस्तान का अगला मैच 23 जून को दक्षिण अफ़्रीका से है. हालांकि दक्षिण अफ़्रीका इस बार कमज़ोर टीम दिख रही है. दक्षिण अफ़्रीका इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत से हार चुका है. </p><p>दक्षिण अफ़्रीका के बाद पाकिस्तान का वेस्टइंडीज़ से मुक़ाबला है जो अब तक केवल अफ़ग़ानिस्तान से ही एक मैच जीत पाया है. पाकिस्तान इनसे मैच जीत सकता है लेकिन दक्षिण अफ़्रीका ने न्यूज़ीलैंड को हरा दिया तो मामला उलझ जाएगा.</p><p>पाकिस्तान बर्मिंघम में 26 जून को न्यूज़ीलैंड के साथ खेलेगा. पाकिस्तान के लिए यह सबसे मुश्किल मुक़ाबला है. न्यूज़ीलैंड ने अब तक सारे मैच जीते हैं बस भारत से मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड को हराने के लिए बेहतरीन खेलना होगा.</p><p>पाकिस्तान के बाक़ी दो मैच लीड्स में अफ़ग़ानिस्तान से और लॉर्ड्स में बांग्लादेश से है. अफ़ग़ानिस्तान को पाकिस्तान हरा सकता है लेकिन पाकिस्तान वॉर्मअप मैच में अफ़ग़ानिस्तान से हार चुका है. पाकिस्तान का आख़िरी मैच बांग्लादेश से है. </p><p>बांग्लादेश की टीम भी बढ़िया खेल रही है और उसने 17 जून को वेस्टइंडीज़ को 322 रन चेज़ करके हराया है. इसलिए पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश को हराना भी आसान नहीं होगा. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
सानिया- शोएब पाकिस्तान में क्यों हैं लगातार निशाने पर
<figure> <img alt="सानिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/73D4/production/_107425692_gettyimages-142916988.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद निशाने पर हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों की नाराज़गी भी इस जोड़ी पर भी ख़ूब निकल रही है.</p><p>शोएब और सानिया के साथ पाकिस्तान के बाक़ी क्रिकेट खिलाड़ियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement