<p>विश्व कप में टॉन्टन में वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को बड़ी ही आसानी से सात विकेट से हरा दिया.</p><p>इस पूरे मैच के हीरो बांग्लादेशी बल्लेबाज़ शाकिब अल हसन रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. शाकिब के अलावा लिट्टन दास ने भी शानदार पारी खेली. दोनों ही नाबाद वापस ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. </p><p>शाकिब ने नाबाद 124 रन और लिट्टन ने नाबाद 94 रन बनाए. यह शाकिब का नौवां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय शतक है. </p><p>वेस्टइंडीज़ के 322 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत ख़ासी मज़बूत नहीं रही. तमीम इक़बाल (48) और सौम्य सरकार (29) की सलामी जोड़ी ने 52 रन की साझेदारी की. लेकिन नौवें ओवर में सौम्य सरकार को आंद्रे रसेल ने क्रिस गेल के हाथों कैच आउट कराया.</p><p>इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए शाकिब अल हसन एक तरह से क्रीज़ से चिपक गए और उन्होंने तमीम इक़बाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 18वें ओवर में बांग्लादेशी टीम को एक बार फिर झटका लगा जब तमीम रन आउट हो गए.</p><p>इसके बाद बांग्लादेशी टीम पर दबाव साफ़ दिखने लगा था. यह दबाव तब और बढ़ गया जब मुशफ़िकुर रहीम एक रन बनाकर ओशेन थोमस की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप को कैच दे बैठे.</p><p>रहीम के रूप में बांग्लादेशी टीम का तीसरा विकेट गिरा था लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए लिट्टन दास भी शाकिब की तरह क्रीज़ से चिपक गए और कोई भी वेस्टइंडीज़ का गेंदबाज़ उन्हें वापस पवेलियन नहीं भेज पाया.</p><p>मैन ऑफ़ द मैच शाकिब अल हसन ने 99 गेंदों में 124 रन बनाए जबकि लिट्टन दास ने 69 गेंदों में 94 रन बनाए.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-48659743?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारत-पाक मुकाबले की दिलचस्प तस्वीरें</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-48659175?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पाकिस्तान: निशाने पर शोएब मलिक, शोएब अख़्तर ने कप्तान को कहा ‘ब्रेनलेस'</a></li> </ul><figure> <img alt="शाई होप" src="https://c.files.bbci.co.uk/3284/production/_107423921_hi054700191.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>शाई होप ने 96 रनों की पारी खेली</figcaption> </figure><h1>वेस्टइंडीज़ की ख़राब शुरुआत</h1><p>इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था. वेस्टइंडीज़ की शुरुआत जिस तरह से हुई उसे देखकर लग रहा था कि बांग्लादेश ने ठीक फ़ैसला लिया था.</p><p>सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल चौथे ओवर में शून्य पर मोहम्मद सैफ़ुद्दीन की गेंद पर विकेटकीपर मुशफ़िकुर रहीम के हाथों कैच आउट हो गए.</p><p>इसके बाद बल्लेबाज़ी करने शाई होप क्रीज़ पर जम गए और उन्होंने 96 रनों की पारी खेली और उनका साथ एविन लुईस (70 रन) ने निभाया. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-48658879?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारत- पाक मैच: स्टेडियम के भीतर और बाहर, जो कुछ हुआ..</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-48658523?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्या पाकिस्तान अब क्रिकेट में बहुत पीछे रह गया है?</a></li> </ul><p>होप और लुईस ने मिलकर 116 रनों की साझेदारी की. लुईस के अलावा होप का साथ शिमरोन हेटमेयर (50 रन) ने भी दिया. </p><p>दोनों ने 83 रनों की साझेदारी की. हालांकि, होप अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और उन्हें 96 रन के निजी स्कोर पर मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने लिट्टन दास के हाथों कैच आउट कराया. </p><p>वेस्टइंडीज़ की टीम ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए. </p><p>बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफ़ुद्दीन और मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि शतकीय पारी खेलने वाले शाकिब अल हसन ने भी दो विकेट लिए.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
विश्व कप 2019: शाकिब अल हसन की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को दी मात
<p>विश्व कप में टॉन्टन में वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को बड़ी ही आसानी से सात विकेट से हरा दिया.</p><p>इस पूरे मैच के हीरो बांग्लादेशी बल्लेबाज़ शाकिब अल हसन रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. शाकिब के अलावा लिट्टन दास ने भी शानदार पारी खेली. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement