संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन आईएसआईएस की दक्षिण एशिया शाखा पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसकी स्थापना 2015 में एक पाकिस्तानी नागरिक ने की थी. संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कई घातक हमलों में शामिल होने और आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े होने को लेकर यह प्रतिबंध लगाया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड दि लेवांत-खुरासान (आईएसआईएल-के) पर प्रतिबंध लगाया. इस संगठन को आईएसआईएस दक्षिण एशिया शाखा के तौर पर भी जाना जाता है. करीब दो सप्ताह पहले ही प्रतिबंध संबंधी समिति ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. प्रतिबंध समिति ने एक बयान में कहा कि आईएसआईएल-के का गठन 10 जनवरी 2015 को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक पूर्व कमांडर द्वारा किया गया था.