बगदाद : एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद सबके जेहहन में एक ही सवाल उठ रहा है क्या खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अभी जिंदा है ? जी हां , इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बक्र अल-बगदादी जिहादी संगठन द्वारा सोमवार को जारी एक वीडियो में पांच साल में पहली बार दिखायी दिया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब फिल्माया गया, लेकिन बगदादी ने पूर्वी सीरिया में आईएस के अंतिम गढ़ बागूज के लिए महीनों चली लड़ाई का जिक्र किया. यह लड़ाई पिछले महीने ही समाप्त हुई.
एक गद्दी पर बैठे और तीन लोगों को संबोधित करते हुए बगदादी कहता नजर आ रहा है, ‘‘बागूज की लड़ाई खत्म हो गयी है.’ वीडियो में इन तीनों व्यक्तियों के चेहरे धुंधले किये गये हैं.
यहां चर्चा कर दें कि आतंकियों के खिलाफ महीनों तक चली यह लड़ाई फरवरी के आखिर में खत्म हुई. अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो सेना और सीरिया डेमोक्रैटिक फोर्स ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़े पैमाने पर आतंकियों का सरेंडर कराने का काम किया था. यदि आपको याद हो तो कुछ साल पहले तक सीरिया और इराक के बड़े भूभाग पर आइएसआइएस का कब्जा था, लेकिन अब उसकी हालत पस्त हो चुकी है.