कोलंबो : श्रीलंका ने शनिवार को स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) और आईएसआईएस से जुड़े एक अन्य समूह पर प्रतिबंध लगा दिया. आईएसआईएस ने ईस्टर संडे को हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली है. इन हमलों में 253 लोगों की मौत हो गयी थी और सैंकड़ों लोग घायल हो गये थे.
एनटीजे का नेता जहरान हाशिम हमलों का मुख्य साजिशकर्ता था तथा एक आत्मघाती हमले में वह खुद मारा गया था. एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने अपनी आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए एनटीजे तथा जमाती मिलथु इब्राहीम पर प्रतिबंध लगा दिया.
बयान में कहा गया है कि इन दोनों संगठनों की सभी चल और अचल संपत्ति जब्त की जायेगी.