इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने देश के विभिन्न हिस्सों में पोलियो कार्यकर्ताओं पर बढ़ते हमलों के बाद पोलियो रोधी अभियान और अभियान के बाद मूल्यांकन की प्रक्रिया रोक दी है. पांच साल की उम्र के 3.9 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए सोमवार को देशव्यापी अभियान शुरू किया गया था और शुक्रवार उसका अंतिम दिन था जिसके बाद अभियान का मूल्यांकन होना था.
अभियान में शामिल 260,000 पोलियो कार्यकर्ता उस समय परेशानी में पड़ गये जब खबरें आयीं कि पेशावर के कुछ इलाकों में पोलियो रोधी दवा पिलाने के बाद कई बच्चे बीमार पड़ गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
इन खबरों के बाद अज्ञात बंदूकधारियों ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में पोलियो कार्यकर्ताओं की एक टीम की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. एक अन्य घटना में बलूचिस्तान के चमन इलाके में एक महिला पोलियो कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी और एक अन्य घायल हो गया.