22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया इंडस्ट्री में राहें हैं कई

कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और मीडिया का प्रसार तमाम भौगोलिक सीमाओं के परे हो चुका है. दुनिया के एक सिरे की खबर से दूसरा सिरा कुछ ही सेकेंडों में वाकिफ हो जाता है. इसकी वजह तकनीकों के असीमित विस्तार और प्रशिक्षित लोगों की कार्यकुशलता है. आधुनिक मास मीडिया यानी जनसंचार किसी एक क्षेत्र तक सीमित या केंद्रित […]

कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और मीडिया का प्रसार तमाम भौगोलिक सीमाओं के परे हो चुका है. दुनिया के एक सिरे की खबर से दूसरा सिरा कुछ ही सेकेंडों में वाकिफ हो जाता है. इसकी वजह तकनीकों के असीमित विस्तार और प्रशिक्षित लोगों की कार्यकुशलता है.
आधुनिक मास मीडिया यानी जनसंचार किसी एक क्षेत्र तक सीमित या केंद्रित रहने की बजाय मानव जीवन के हर पहलू से जुड़ चुका है और उसे प्रभावित भी कर रहा है. इस इंडस्ट्री में रचनात्मकता और कल्पनाशीलता एक पेशेवर की सबसे बड़ी खूबी होती है.
यही कारण है कि इस पेशे में आनेवाले हर युवा से यही उम्मीद की जाती है कि वह लकीर का फकीर बनने की बजाय एक स्पष्ट दृष्टिकोण रखता हो. लैंग्वेज और कम्युनिकेशन पर मजबूत पकड़ रखता हो. यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि एक प्रोफेशनल के तौर पर किये गये आपके हर काम का मूल्यांकन बड़ा पाठक वर्ग या दर्शक वर्ग करता है.
आईआईएमसी में प्रवेश के लिए करें आवेदन
भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) ने मुख्य कैंपस नयी दिल्ली समेत विभिन्न क्षेत्रीय कैंपसों ढेकनाल, एजवाल, अमरावती, जम्मू और कोट्टायम के विभिन्न पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. नयी दिल्ली के मुख्य कैंपस में पीजी डिप्लोमा जर्नलिज्म (हिंदी/अंग्रेजी/ उर्दू), रेडियो व टेलीविजन जर्नलिज्म, एडवर्टाइजिंग व पब्लिक रिलेशन कोर्स संचालित किया जाता है. इसके अलावा अभ्यर्थी क्षेत्रीय कैंपसों में इंग्लिश जर्नलिज्म, उड़िया जर्नलिज्म, मराठी जर्नलिज्म और मलयालम जर्नलिज्म के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए स्नातक जरूरी
विभिन्न पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जानेवाली प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक होना आवश्यक है. अर्हता परीक्षा के अंतिम वर्ष में शामिल हो रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्तें उन्हें 31 अगस्त, 2019 तक निर्धारित पात्रता हासिल कर लेने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
आयु : सामान्य वर्ग के आवेदक का जन्म 1 अगस्त, 1994 से पहले का नहीं होना चाहिए. अन्य आरक्षित वर्ग के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
प्रवेश परीक्षा : अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बुलाया जायेगा. इसमें सफल अभ्यर्थी ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे. लिखित परीक्षा 75 अंकों में होगी, जिसमें जनरल अवेयरनेस (सामाजिक-राजनीतिक वर्तमान परिदृश्य, इतिहास, कानून व संविधानिक प्रावधान, नागरिकों के अधिकार, विकास से जुड़े मुद्दे आदि), भाषा दक्षता (लिखित व मौखिक), नैतिकता व मूल्य, विश्लेषणात्मक गुण, सामाजिक जागरूकता और ब्रांड अवेयरनेस एंड रिकॉल (एडवर्टाइजिंग व पीआर कोर्स के लिए) आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आईआईएमसी की वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जाकर 12 मई से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जर्नलिज्म पाठ्यक्रमों के लिए एक ही आवेदन करना होगा, जबकि रेडिया व टेलीविजन कोर्स और एड व पीआर के लिए अलग से अावेदन करना होगा. आवेदन के बाद शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीएच/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 मई, 2019
प्रवेश परीक्षा तिथि : 25 मई (मलयालम, मराठी, उड़िया, उर्दू)
: 26 मई (हिंदी/ अंग्रेजी :सुबह 9:00 से 11 बजे, रेडियो व टीवी : 12 से 2 बजे तक और एड व पीआर : 3:00 से 5:00 बजे तक)
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://iimc.gov.in/WriteReadData/userfiles/file/19/Prospectus%202019.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें