सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद कई स्कूलों ने 11वीं में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीपीएस में एडमिशन टेस्ट हो चुका है. जेवीएम श्यामली में फॉर्म लेने की तिथि खत्म हो गयी है. वहीं राजधानी के अन्य स्कूल में एडमिशन फॉर्म मिल रहे हैं.
टेंडर हार्ट स्कूल
एक अप्रैल से एप्लिकेशन फाॅर्म मिल रहा है. इसके लिए 600 रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है. एडमिशन पहले आओ पहले पाओ के अनुसार लिया जायेगा. वहीं अपने स्कूल के विद्यार्थियों का एडमिशन लिया जा रहा है.
केराली स्कूल
केराली स्कूल में एडमिशन फाॅर्म मिलना शुरू हो गया है. फार्म ऑनलाइन 15 अप्रैल तक मिलेगा. फाॅर्म डाउनलोड करने के बाद स्कूल में जमा करना होगा.
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल
यहां छह से 15 अप्रैल तक एडमिशन फॉर्म मिलेगा. फाॅर्म स्कूल की वेबसाइट से मिलेगा. फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक है.
विवेकानंद विद्या मंदिर
यहां 500 रुपये शुल्क लेकर फाॅर्म दिया जा रहा है. फाॅर्म ऑनलाइन उपलब्ध है. एडमिशन फार्म 20 अप्रैल तक जमा किया जा सकता है.
डीएवी नंदराज
यहां एडमिशन फाॅर्म मिल रहा है. फाॅर्म की कीमत 1000 रुपये है.
मनन विद्या
एडमिशन फाॅर्म आठ अप्रैल से मिलेगा. साइंस और काॅमर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म 1000 रुपये में उपलब्ध हैं.
जीएंडएच
यहां आज एडमिशन फॉर्म मिलेगा. फॉर्म लेने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है. साइंस और काॅमर्स के लिए 400 रुपये देने होंगे.
सफायर इंटरनेशनल
एडमिशन फाॅर्म मिलना शुरू हो गया है. तीनों संकाय के लिए फाॅर्म दिया जा रहा है. फाॅर्म का शुल्क 2000 रुपये हैं.