25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माली में नरसंहार, हमलावरों ने 160 लोगों को मार डाला

ओगासोगोउ (माली) : माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकर कीटा ने उस गांव का दौरा करते हुए सोमवार को सुरक्षा बढ़ाने की अपील की जहां एक विरोधी जातीय समूह के संदिग्ध लोगों ने करीब 160 लोगों को मार डाला था. कीटा ने सेना प्रमुख जनरल अबूलाये कॉलीबैली को आदेश देते हुए कहा, ‘‘हमें यहां सुरक्षा की […]

ओगासोगोउ (माली) : माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकर कीटा ने उस गांव का दौरा करते हुए सोमवार को सुरक्षा बढ़ाने की अपील की जहां एक विरोधी जातीय समूह के संदिग्ध लोगों ने करीब 160 लोगों को मार डाला था.

कीटा ने सेना प्रमुख जनरल अबूलाये कॉलीबैली को आदेश देते हुए कहा, ‘‘हमें यहां सुरक्षा की जरुरत है…यह आपका मिशन है.’ उन्होंने आह्वान किया, ‘‘न्याय किया जाएगा.’

नरसंहार के बाद रविवार को सेना प्रमुख के पद पर अचानक ही जनरल अबूलाये कॉलीबैली की नियुक्ति की गयी.

गौरतलब है कि मध्य माली के मोप्ती शहर के समीप फुलानी हर्डिंग समुदाय की बहुलता वाले ओगासोगोउ गांव में शनिवार को नरसंहार हुआ. सरकारी टेलीविजन ओआरटीएम ने रविवार को मृतकों की संख्या 136 बतायी है.

सोमवार देर रात एक स्थानीय अधिकारी और माली सुरक्षा बल के सूत्र ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 160 हो गयी तथा यह और बढ़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें