वाशिंगटन : विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर ने साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप और ट्रंप के प्रचार अभियान में उसकी मिलीभगत के आरोपों की करीब दो साल की जांच पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है.
मूलर ने शुक्रवार को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार को रिपोर्ट सौंपी. बार ने कांग्रेस के नेताओं को बताया कि वह ‘जितना संभव हो सके, उतना जल्द इस सप्ताहांत’ इसकी संक्षिप्त रिपोर्ट सौंप सकते हैं. इस पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘अगला कदम अटॉर्नी जनरल बार पर निर्भर करता है और हम प्रक्रिया का इंतजार करेंगे. व्हाइट हाउस को विशेष अधिवक्ता की रिपोर्ट नहीं मिली है न ही उसके बारे में बताया गया है.’