उधमपुर में बुधावर रात केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ़ कैंप के बट्टल बल्लियां कैंप में एक जवान द्वारा की गई गोलीबारी में तीन जवानों की मौत हो गई.
कथित तौर पर जिस जवान की गोलीबारी में यह मौतें हुई हैं, वह ज़िला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है.
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, उधमपुर की बट्टल बल्लियां के 187 कैंप में रात 10 बजे फ़ायरिंग हुई.
गोलीबारी के पीछे क्या मक़सद था इसके बारे में अब तक मालूम नहीं चल पाया है.
187 सीआरपीएफ़ बटालियान के कमांडिंग अफ़सर हरिंदर कुमार का कहना है, "प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार तीन सीआरपीएफ़ जवान उधमपुर के बट्टल बल्लियां कैंप में अस्पष्ट गोलीबारी में मारे गए हैं."
उन्होंने कहा कि गोलीबारी में शामिल रहे जवान को उधमपुर के सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. उनकी पहचान कानपुर के अजीत कुमार के रूप में हुई है.
वहीं, मारे गए जवान झुनझुनू के हवलदार पोकारमल, मौजपुर दिल्ली के योगेंद्र शर्मा और रेवाड़ी हरियाणा के उमीद सिंह हैं.
सीआरपीएफ़ कैम्प के अंदर हुई जांच के लिए राज्य पुलिस ने अलग से जांच की शुरुआत की है.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, मारे गए जवानों के शव उधमपुर के ज़िला अस्पताल में पहुंचाए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>