18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia: रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हराया

<p>भारत ने नागपुर में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी आठ रनों से हरा दिया. </p><p>इस जीत के साथ ही पाँच मैचों वाली वनडे सिरीज़ में भारत 2-0 से आगे हो गया है. अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में भारत ने यह 500वां मैच जीता है. </p><p>ऑस्ट्रेलिया को आख़िरी ओवर में […]

<p>भारत ने नागपुर में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी आठ रनों से हरा दिया. </p><p>इस जीत के साथ ही पाँच मैचों वाली वनडे सिरीज़ में भारत 2-0 से आगे हो गया है. अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में भारत ने यह 500वां मैच जीता है. </p><p>ऑस्ट्रेलिया को आख़िरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और मैदान में नाथन लियोन और मार्कस स्टोइनिस थे. मार्कस ओवर के पहले बॉल में ही विजय शंकर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. </p><p>एम्पायर के इस फ़ैसले पर स्टोइनिस ने रिव्यू भी लिया लेकिन कोई फ़ायदा नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 242 रन ही बना सकी. </p><p>ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से अर्द्धशतक मारने वाले मार्कस स्टोइनिस एकमात्र खिलाड़ी रहे. मार्कस के बाद पीटर हैन्ड्सकोम्ब ने सबसे ज़्यादा 48 रन बनाए. भारत की तरफ़ से कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट झटके.</p><p>इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 250 रनों का स्कोर खड़ा किया था. नागपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया था. </p><p>भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आए लेकिन शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए और शिखर धवन 21 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. </p><p><strong>कोहली का </strong><strong>40वां</strong><strong> शतक</strong></p><p>टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 120 गेंद पर 116 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली के वनडे क्रिकेट करियर का यह 40वां शतक था. </p><p>कोहली के बाद कोई भारतीय बल्लेबाज़ 50 का भी आँकड़ा नहीं छू पाया. विजय शंकर ने 41 गेंदों पर 46 रन बनाए. </p><p><a href="https://twitter.com/BCCI/status/1102886145547878400">https://twitter.com/BCCI/status/1102886145547878400</a></p><p>इसके अलावा अंबाती रायडू ने 18, केदार जाधव 11, धोनी शून्य और जाडेजा ने 21 रन बनाए. </p><p><strong>ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो की </strong><strong>पैनी</strong><strong>गेंदबाज़ी</strong></p><p>ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेट कमिंस और एडम ज़ंपा ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी. </p><p>ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत पेट कमिंस ने की और मैच के पहले ओवर में ही रोहित शर्मा को एडम ज़ंपा के हाथों कैच आउट कर दिया. </p><p>टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका था क्योंकि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है.</p><p>इसके बाद आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. </p><p>तीसरे विकट के रूप में नाथन लॉयन ने अंबाती रायडू को 18 रन के कुल स्कोर पर आउट कर दिया. </p><p>इसके बाद विजय शंकर, केदार जाधव और महेंद्र धोनी को आउट किया गया. इस वक्त तक भारत का कुल स्कोर छह विकेट के नुक़सान पर मात्र 171 रन था. </p><p>पेट कमिंस ने ही जाडेजा को आउट करके टीम इंडिया को 47.5 ओवर पर आउट किया और नाथन कॉल्टर ने 48.2 ओवर पर जसप्रीत बुमराह को आउट करके टीम इंडिया को 250 रन के स्कोर पर रोक दिया. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें