19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्बामा: तूफ़ान की चपेट में आने से 23 लोगों की मौत

<p>अमरीकी राज्य अल्बामा के ली काउंटी में तूफ़ान की चपेट में आने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं.</p><p>एक सरकारी अधिकारी ने बताया है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है, लेकिन अंधेरे की वजह से राहत-बचाव का काम रोकना पड़ा है.</p><p>उन्होंने […]

<p>अमरीकी राज्य अल्बामा के ली काउंटी में तूफ़ान की चपेट में आने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं.</p><p>एक सरकारी अधिकारी ने बताया है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है, लेकिन अंधेरे की वजह से राहत-बचाव का काम रोकना पड़ा है.</p><p>उन्होंने कहा, &quot;राहत-बचाव के काम में सबसे ज़्यादा मुश्किलें घरों के मलबे में दबे लोगों को निकालने में आ रही है.&quot;</p><p>हालांकि अभी तक घायलों की संख्या पता नहीं चल पाई है. प्रशासन ने पूरे इलाक़े को सील कर दिया है.</p><p>नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक़ तूफ़ान के वक़्त हवाओं की रफ़्तार 165 मील प्रति घंटा थी. </p><p>प्रशासन का कहना है कि वो पीड़ितों और घायलों की पहचान कर रहा है. </p><p>एक अधिकारी ने कहा, &quot;मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में ऐसी घटना नहीं देखी, जिसमें जान-माल का इतना नुक़सान हुआ हो.&quot;</p><p>बचावकर्मी कुछ जगहों पर नहीं पहुंच सके हैं, उनकी मदद के लिए कई दूसरे राज्यों से लोगों को बुलाया गया है. </p><p><a href="https://twitter.com/spann/status/1102371024434315265/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1102371024434315265&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fnews%2Fworld-us-canada-47436809">https://twitter.com/spann/status/1102371024434315265/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1102371024434315265&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fnews%2Fworld-us-canada-47436809</a></p><p><strong>कितना </strong><strong>नुक़सान </strong><strong>हुआ?</strong></p><p>एक अधिकारी जे जोनस ने इस तूफ़ान को &quot;विनाशकारी तूफ़ान&quot; बताया.</p><p>अल्बामा में चार हज़ार लोगों के घर की बिजली कट गई है और अकेले ली काउंटी में ही दो हज़ार लोगों के घर बिजली नहीं है. </p><p>तूफ़ान के बाद इलाक़े में तेज़ ठंड पड़ने की आशंका जताई गई है. </p><p>अल्बामा के मौसम वैज्ञानी एरिक ने ट्वीट किया कि ली काउंटी में तूफ़ान से जितनी मौतें एक दिन में हुई हैं, उतनी तो 2018 में पूरे अमरीका में भी नहीं हुईं.</p><p><a href="https://twitter.com/NWSBirmingham/status/1102415856779317250?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1102415856779317250&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fnews%2Fworld-us-canada-47436809">https://twitter.com/NWSBirmingham/status/1102415856779317250?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1102415856779317250&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fnews%2Fworld-us-canada-47436809</a></p><h1>प्रतिक्रियाएं</h1><p>अल्बामा की गवर्नर के आइवी ने ट्विटर पर लोगों को चेतावनी दी है कि आने वाले वक़्त में मौसम और ख़राब हो सकता है.</p><p>उन्होंने कहा, &quot;ली काउंटी में मारे गए लोगों के लिए मुझे बेहद दुख हुआ है.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/GovernorKayIvey/status/1102332222311460865?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1102332222311460865&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fnews%2Fworld-us-canada-47436809">https://twitter.com/GovernorKayIvey/status/1102332222311460865?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1102332222311460865&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fnews%2Fworld-us-canada-47436809</a></p><p>अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील की है. </p><p>ली काउंटी में स्कूल बंद रखे गए हैं. </p><p>अल्बामा में जन्मे एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि वो इस ख़बर से बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा कि ‘ली काउंटी हमेशा मेरे दिल के क़रीब रहा है.’ </p><p>नेशनल वेदर सर्विस ने कहा है कि वो तूफ़ान से हुए नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए तीन सर्वे टीम भेजेगा. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें