लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के प्रमुख हवाई अड्डों से बुधवार को उड़ानें स्थगित कर दी गईं. यह फैसला भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव बढ़ने के मद्देनजर किया गया है . लाहौर हवाईअड्डे के प्रबंधक के अनुसार लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद के हवाईअड्डों का संचालन रोक दिया गया है.
पाकिस्तान ने पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा में उड़ानें स्थगित कीं
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के प्रमुख हवाई अड्डों से बुधवार को उड़ानें स्थगित कर दी गईं. यह फैसला भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव बढ़ने के मद्देनजर किया गया है . लाहौर हवाईअड्डे के प्रबंधक के अनुसार लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद के हवाईअड्डों का संचालन रोक दिया गया है. जियो […]
जियो न्यूज ने यह जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि चीन के ग्वांगझू से आ रही एक उड़ान को वापस भेज दिया गया. मीडिया में कहा गया है कि उड्डयन प्रशासन के आदेश पर पेशावर के बाचा खान इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक यात्री विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement