डॉ अनिल सेठी, मोटिवेटर एंड काउंसेलर
सिविल सेवा मार्गदर्शन
अजय अनुराग
संपादक
ias24support.com
Q-मैं बीए द्वितीय वर्ष में हूं. आईएएस की तैयारी में एनसीईआरटी का कितना योगदान है? एनसीईआरटी की किस क्लास की किताबों को पढ़ना चाहिए?
– पंकज आर्य
मैंने बार-बार कहा है कि एनसीईआरटी की किताबें आईएएस की परीक्षा के लिए नहीं लिखी गयी हैं, लेकिन विभिन्न विषयों के बारे में बेसिक कांसेप्ट बनाने में ये किताबें बेहद कारगर हैं. इनको पढ़ने के बाद आपको कुछ अन्य संदर्भ पुस्तकें भी पढ़नी होंगी, जो विशेषकर सिविल सेवा परीक्षा के लिए ही लिखी गयी हैं. बहरहाल, आप एनसीईआरटी की नौवीं से 12वीं तक की किताबों को पढ़ सकते हैं.
Q-मैं अभी ग्रेजुएशन में हूं और आईएएस की तैयारी करना चाहता हूं. इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए?
– मुकेश कुमार शर्मा
आपने आईएएस की तैयारी के लिए सही समय पर निर्णय लिया है. इसके लिए सबसे पहले परीक्षा के सिलेबस को देखें, फिर एनसीईआरटी की किताबों (9-12 वीं तक) से शुरुआत करें, जो भी पढ़ें उसे नोट भी करते चलें.
Q-मैंने हिंदी से एमए किया है और अब जेपीएससी की तैयारी करना चाहता हूं. तैयारी कैसे शुरू करूं, कृपया मार्गदर्शन करें.
– नित्यानंद सिंह
जेपीएससी परीक्षा में केवल सामान्य अध्ययन के पेपर्स हैं और वहां कोई वैकल्पिक विषय नहीं है. लेकिन ध्यान रहे कि सामान्य अध्ययन के सभी खंडों की तैयारी बेसिक से लेकर एडवांस तक करने की जरूरत पड़ेगी. आप शुरुआत एनसीईआरटी से करें फिर कुछ स्तरीय पुस्तकों को पढ़ें.
Q-मैं अभी बीए (अंग्रेजी ऑनर्स) में हूं और मेरा सब्सिडियरी विषय इतिहास और राजनीति विज्ञान है. क्या मैं अपना वैकल्पिक विषय इतिहास रख सकती हूं?
– रागिनी मिश्रा
हां, आप इतिहास का चयन कर सकती हैं. इतिहास का सिलेबस अपेक्षाकृत विस्तृत जरूर है, लेकिन सामान्य अध्ययन के पहले पेपर में इसका लाभ मिलेगा.
Q-मैंने वर्ष 2016 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और अब सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहता हूं. क्या यह उचित होगा? कृपया मार्गदर्शन करें.
– राजेश कुमार पासवान
वैसे तो आपने तैयारी के बारे में निर्णय लेने में थोड़ी देर की है, लेकिन फिर भी यदि डेढ़-दो साल खूब मेहनत करते हैं, तो आपको सफलता मिल सकती है. ध्यान रखें कि इस परीक्षा के लिए कम-से-कम दो वर्ष का समय तो देना ही पड़ेगा.