Q-मैं बीए में मनोविज्ञान ऑनर्स कर रही हूं, अच्छे कैरियर के लिए आगे क्या करूं?
Advertisement
मनोवैज्ञानिकों के िलए है अच्छा स्कोप
Q-मैं बीए में मनोविज्ञान ऑनर्स कर रही हूं, अच्छे कैरियर के लिए आगे क्या करूं? – जन्नत खान मनोविज्ञान की पढ़ाई आज के समय की जरूरत बन चुकी है, क्योंकि आज लोग काफी तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं. इस वजह से लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. ऐसे लोगों के इलाज के लिए […]
– जन्नत खान
मनोविज्ञान की पढ़ाई आज के समय की जरूरत बन चुकी है, क्योंकि आज लोग काफी तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं. इस वजह से लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. ऐसे लोगों के इलाज के लिए मनोवैज्ञानिकों की जरूरत बढ़ती जा रही है. काउंसलर बनने के लिए आप चाहें, तो ग्रेजुएशन के बाद डिप्लोमा इन काउंसलिंग चाइल्ड/ इंडस्ट्रियल रिलेशंस आदि करके करियर शुरू कर सकते हैं. लेकिन, अच्छे करियर के लिए कम-से-कम पोस्ट ग्रेजुएशन जरूर करें. उसके बाद करियर मजबूती से बनायें.
Q-साल 2015 में प्रथम श्रेणी में बीएससी (मैथ्स) करने के बाद मैंने पढ़ाई छोड़ दी थी. अब आगे क्या करूं, मेरे समझ में नहीं आ रहा है. मेरे पास किसी टेक्निकल कोर्स का भी अनुभव नहीं है. अगर मेरे लिए कोई कोर्स या मार्गदर्शन हो, तो कृपया सुझाव दें.
-रामजी प्रसाद
बीएससी मैथ्स के बाद आप सभी सरकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं (यूपीएससी आदि) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी रुचि कंप्यूटर में है, तो आप पीजी डिप्लोमा करके इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं. इसके अलावा बीएड करके टीचिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं. अगर आपकी रुचि सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में है, तो आप पीजी डिप्लोमा या एमबीए कर सकते हैं. इसके अलावा सेल्स, ऑपरेशंस और एडमिन की जॉब्स के लिए अभी कोशिश कर सकते हैं. शुरू में ज्यादा सैलरी की परवाह न करें, जब आपको थोड़ा अनुभव हो जायेगा, तो सैलरी अपने आप बढ़ जायेगी. अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान है, तो आप बीपीओ सेक्टर में भी जॉब कर सकते हैं.
Q-मैं इंग्लिश ग्रेजुएशन तीसरे वर्ष का छात्र हूं. मैं इंग्लिश ऑनर्स के साथ फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स भी करना चाहता हूं. क्या दोनों कोर्स एक साथ किये जा सकते हैं?
-सूरज चौधरी
आज ग्लोबलाइजेशन के दौर में इंग्लिश ऑनर्स के साथ किसी विदेशी भाषा का ज्ञान अच्छा करियर बनाने में मददगार होगा. आप निम्न भाषाओं में से कोई एक अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं. जर्मन, स्पेनिश, फ्रेंच, जापानी इन सभी में बहुत अधिक संभावनाएं हैं. इनके लिए किसी गवर्नमेंट कॉलेज की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इन भाषाओं के अलग संस्थान संबंधित देशों द्वारा संचालित किये जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ प्राइवेट संस्थान भी उपलब्ध हैं, जोकि सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं. कुछ बड़े विश्वविद्यालयों में भी विदेशी भाषाओं की पढ़ाई होती है. आपको अपनी रुचि के अनुसार उनका पता लगाना होगा, क्योंकि सभी भाषाएं एक ही संस्थान में उपलब्ध नहीं हैं. उदाहरण के तौर पर मैं आपको जर्मन भाषा के बारे में बता रहा हूं-
जर्मन भाषा विश्व में दस सबसे ज्यादा बोले जानेवाली भाषाओं में से एक है. जर्मन भाषा या किसी अन्य विदेशी भाषा की पढ़ाई करने के बाद आपके लिए ट्रांसलेटर के अलावा भी बहुत से नये विकल्प भी उपलब्ध होंगे, जैसे- डिप्लोमेटिक सर्विस प्रोफेशनल, फॉरेन लैंग्वेज ट्रेनर, ट्रांसलेटर जॉब एमएनसी या सरकारी संस्थाओं में, रिसर्च एसोसिएट, इंटरप्रेटर, टूरिस्ट गाइड, एयर होस्टेस या फ्लाइट स्टुअर्ड, फ्रीलांस राइटर/ ट्रांसलेटर/ इंटरप्रेटर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर.
जर्मन भाषा की पढ़ाई के लिए बहुत से इंस्टीट्यूट्स हैं, लेकिन सबसे बेहतर है जर्मन सरकार का कल्चरल इंस्टीट्यूशन मैक्स मुलर भवन. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.india.diplo.de/ देखें.
Q-मैं बीफार्मेसी तीसरे सेमेस्टर का छात्र हूं. मुझे ड्रग इंस्पेक्टर बनना है. इसकी तैयारी के लिए मुझे अभी से क्या करना चाहिए?
-कृष्ण चंद्र
बैचलर्स डिग्री इन फार्मेसी के बाद ड्रग इंस्पेक्टर एक बहुत अच्छा करियर है. इसके लिए लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल फिटनेस तीनों को क्लियर करना होता है. इसके लिए मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए. ये एंट्रेंस टेस्ट यूपीएससी और स्टेट पीएससी द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement