19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aus vs India Live: मेलबर्न में भारत ने जीता टॉस, गेंदबाज़ी चुनी

<p>मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आख़िरी मैच में बारिश के चलते खेल बाधित हुआ है.</p><p>इससे पहले भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है. </p><p><a href="https://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/ECKO43629">मैच का लाइव स्कोर कार्ड यहां देख सकते हैं.</a></p><p>मेलबर्न वनडे के लिए टीम इंडिया इस तरह से है- विराट कोहली, […]

<p>मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आख़िरी मैच में बारिश के चलते खेल बाधित हुआ है.</p><p>इससे पहले भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है. </p><p><a href="https://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/ECKO43629">मैच का लाइव स्कोर कार्ड यहां देख सकते हैं.</a></p><p>मेलबर्न वनडे के लिए टीम इंडिया इस तरह से है- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी और युजवेंद्र चहल.</p><p>वहीं , ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैदान में कप्‍तान एरॉन फिंच, एलेक्‍स कैरी, उस्‍मान ख्‍वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्‍टोइनिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जे. रिचर्डसन, पीटर सिडल, एडम जाम्‍पा और बिली स्‍टेनलेक शामिल हैं.</p><p>इससे पहले भारत ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल की है. ऐसे में ये मैच सिरीज़ के लिए निर्णायक साबित होगा. </p><p>एडिलेड में कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले 104 रनों ने जीत में अहम भूमिका निभाई. यह एक दिवसीय क्रिकेट में उनका 39वां शतक था. पहले मैच में उनके बल्ले से केवल तीन रन निकले थे. </p><p>इससे पहले सिरीज़ के पहले वनडे मुक़ाबले में रोहित शर्मा के शतक के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.</p><p><strong> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक </a><strong>कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>,</strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/"> इंस्टाग्राम </a><strong>और</strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi"> यूट्यूबपर</a><strong> फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें