22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने तिब्बत में भारत की सीमा पर होवित्जर तोपों को किया तैनात

बीजिंग : चीन ने अब भारत की सीमा से सटे तिब्बत में होवित्जर तोपों को तैनात किया है. खबर है कि तिब्बत में भारतीय सीमा से सटे हल्के टैंक शामिल किये जाने के बाद अब चीनी सेना ने वहां तैनात अपने सैनिकों की युद्ध क्षमता सुधारने के लिए वाहनों पर रखी गयीं होवित्जर तोपों से […]

बीजिंग : चीन ने अब भारत की सीमा से सटे तिब्बत में होवित्जर तोपों को तैनात किया है. खबर है कि तिब्बत में भारतीय सीमा से सटे हल्के टैंक शामिल किये जाने के बाद अब चीनी सेना ने वहां तैनात अपने सैनिकों की युद्ध क्षमता सुधारने के लिए वाहनों पर रखी गयीं होवित्जर तोपों से लैस कराया है, जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : तिब्बत सीमा पर चीन के साथ बढ़ा तनाव, भारत ने बढा़यी सैनिकों की तैनाती

चीन की आधिकारिक मीडिया ग्लोबल टाइम्स समाचारपत्र की खबर के मुताबिक, तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र में तैनात चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) को सचल होवित्जर उपलब्ध कराये गये हैं, जिसका मकसद सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए सैनिकों की युद्ध क्षमता को सुधारना है. खबर में चीनी सैन्य विश्लेषकों के हवाले से बताया गया कि नये उपकरण पीएलसी-81 वाहनों पर लगी होवित्जर तोप हैं. इसमें बताया गया कि यह घोषणा पीएलए ग्राउंड फोर्स के वीचैट अकाउंट से जारी एक लेख में शनिवार को की गयी.

खबर में बताया गया कि चीन-भारत के बीच 2017 के डोकलाम विवाद के दौरान तिब्बत में एक आर्टिलरी ब्रिगेड ने इसका इस्तेमाल किया था. सैन्य विशेषज्ञ एवं टीवी कमंटेटर सॉन्ग झोंगपिंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि होवित्जर करीब 50 किलोमीटर की दूरी तक गोले दाग सकती है और वह लेजर एवं उपग्रह निर्देशित मिसाइलों को मार गिरा सकती है.

सॉन्ग ने कहा कि इससे पीएलए को तिब्बत के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ताकत मिलेगी. चीन ने तिब्बत में हल्के युद्धक टैंकों की तैनाती के बाद सचल होवित्जर को लगाने का फैसला किया है. इससे पहले जब भारत और चीन के बीच डोकलाम का गतिरोध चरम पर था, उस दौरान तिब्बत में हुए युद्धाभ्यास में इनका परीक्षण किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें