नेशनल कंटेंट सेल
अमेरिका के ‘मदर ऑफ ऑल बम’ और रूस के ‘फादर ऑफ ऑल बम’ के जवाब में चीन ने भी सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम ‘मदर ऑफ ऑल बम’ बनाने का दावा किया है. चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, बम की विनाशकारी क्षमता के कारण इसका नाम मदर ऑफ ऑल बम रखा गया है. चीन का दावा है कि यह परमाणु हथियारों के बाद दूसरा सबसे ज्यादा घातक हथियार है जो चार किमी के दायरे में सबकुछ तबाह कर सकती है.
जानकारी के अनुसार, इससे होने वाली तबाही लगभग परमाणु बम जैसी ही होगी. चीन ने नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर दिसंबर के अंत में एक वीडियो जारी कर इसकी सूचना दी. इस बेहद घातक बम को एच-6के एयरक्राफ्ट से गिराया गया, जिसके कारण एक विशाल विस्फोट हुआ. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यह पहली बार है जब सार्वजनिक रूप से किसी नये बम की विनाशकारी शक्तियों को दिखाया गया हो. इससे पहले, अमेरिका ने अफगानिस्तान में आइएसआइएस के खिलाफ पहली बार दुनिया के सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम ‘जीबीयू-43’ का इस्तेमाल किया था. इस बम को मदर ऑफ ऑल बम भी कहा गया. यह इतना घातक है कि इस बम के गिराये जाने पर तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली हर चीज तबाह हो सकती है.
वहीं, अमेरिका के बाद रूस ने भी दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम बनाने का दावा करते हुए उसे फादर ऑफ ऑल बम नाम दिया. रूस का दावा था कि यह बम अमेरिका के मदर ऑफ ऑल बम से करीब चार गुना ज्यादा खतरनाक है.
पांच-छह मीटर लंबा है बम
चीन द्वारा तैयार किया गया यह बम अमेरिकी मदर ऑफ ऑल बम के मुकाबले आकार में छोटा और हल्का है. इसकी लंबाई पांच से छह मीटर है. बाधाओं से घिरे जंगली इलाकों में हेलिकॉप्टर से नीचे उतरने वाले सैनिकों के लिए एक लैंडिंग जोन बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
अमेरिकी बम से चार गुना ज्यादा शक्तिशाली है रूस का बम
अमेरिका के मदर ऑफ ऑल बम का विस्फोट करने के कुछ दिनों बाद ही रूस ने भी अपना सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम बनाने का दावा किया. रूस ने इसे ‘फादर ऑफ ऑल बम’ का नाम दिया. रूस का दावा है कि यह बम अमेरिका के बम से चार गुना ज्यादा शक्तिशाली है. हालांकि, रूस ने इसकी मारक क्षमता का खुलासा नहीं किया है.
अमेरिका: मदर ऑफ ऑल बम
8500 किग्रा वजन
03 किमी के दायरे की सभी चीजें हो सकती हैं तबाह
चीन: मदर ऑफ ऑल बम
7000 किग्रा वजनी
04 किमी के क्षेत्र में मचा सकता है भयंकर तबाही
रूस: फादर ऑफ ऑल बम
04 गुना ज्यादा है मारक क्षमता अमेरिकी बम से