तेल अवीव : देश में अप्रैल में होने वाले चुनावों से पहले धर्मनिरपेक्ष मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे इस्राइली सरकार के दो दक्षिणपंथी मंत्रियों ने शनिवार को नयी पार्टियां बना लीं.
शिक्षा मंत्री नफताली बेनेट और न्याय मंत्री आयलेत शाकेद ने कहा कि वे लोग घोर दक्षिणपंथी ‘जूइश होम पार्टी’ को छोड़कर ‘न्यू राइट पार्टी’ का गठन कर रहे हैं.
बेनेट ‘नेशनलिस्ट जूइश होम’ पार्टी के प्रमुख और शाकेद उप नेता थे. पार्टी के आठ सांसद थे. वह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा थी.
संवाददाता सम्मेलन में दोनों मंत्रियों ने कहा कि उनकी नयी पार्टी का लक्ष्य धार्मिक और गैर धार्मिक मतदाताओं के बीच ‘वास्तविक साझेदारी’ में समानता स्थापित करना है. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में 2013 में गठित ‘जूइश होम पार्टी’ धर्मनिरपेक्ष इस्राइली मतदाताओं को लुभाने में नाकाम दिख रही है.