10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

USA : नये साल में भी ठप रहेगा सरकार का कामकाज, 8 लाख सरकारी कर्मियों का वेतन बंद

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार का कामकाज अगले सप्ताह भी ठप रहेगा. सांसद अमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को लेकर पैदा हुए गतिरोध को बृहस्पतिवार को भी हल करने में विफल रहे, जिसके बाद यह संकट और गहरा गया है. क्रिसमस की आधिकारिक छुट्टी के बाद कुछ मिनट के लिए बुलायी […]

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार का कामकाज अगले सप्ताह भी ठप रहेगा. सांसद अमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को लेकर पैदा हुए गतिरोध को बृहस्पतिवार को भी हल करने में विफल रहे, जिसके बाद यह संकट और गहरा गया है.

क्रिसमस की आधिकारिक छुट्टी के बाद कुछ मिनट के लिए बुलायी गयी सीनेट की बैठक में अगले बुधवार को बजट पर चर्चा करने का फैसला किया गया. यह रिपब्लिकन के नियंत्रण वाली कांग्रेस का आखिरी दिन होगा. इसके साथ ही सरकार का कामकाज 12 दिन तक ठप रहना तय लग रहा है.

डेमोक्रेट्स ने ट्रंप की सीमा पर दीवार बनाने की परियोजना के लिए पांच अरब डॉलर देने से इन्कार कर दिया है और राष्ट्रपति इस बात जोर दे रहे हैं कि जब तक उन्हें धन नहीं मिलेगा, तब तक वह सरकार को बजट नहीं देंगे.

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने डेमोक्रेट्स पर अमेरिकी नागरिकों की बजाय अवैध शरणार्थियों की रक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ट्रंप उस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जिसमें हमारी देश की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जायेगी. इस संकट के चलते करीब 800,000 संघीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है.

ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर साधा निशाना

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर एक बार फिर डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाया कि वे अवैध शरणार्थियों, खुली दक्षिणी सीमा और वहां से होने वाले अपराध को बढ़ावा देना चाहते हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मादक पदार्थ, मानव तस्करी, हमारे देश में आ रहे गिरोह के सदस्यों और अपराधियों को रोकने की जरूरत है.’

वह दीवार बनाने में डेमोक्रेट सांसदों द्वारा बाधा डालने पर भी उन पर जमकर बरसे. उनकी रिपब्लिकन पार्टी समेत विरोधियों ने राष्ट्रपति पर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए अवैध शरणार्थियों से खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया.

डेमोक्रेट्स का ट्रंप पर पलटवार

एक वरिष्ठ डेमोक्रेट सीनेटर ने ट्वीट कर कहा, ‘उन्होंने दीवार बनाने के लिए पांच अरब डॉलर की बेहूदी मांग को लेकर हमारी सरकार को बंधक बना लिया है. यह दीवार बेकार और अप्रभावी साबित होगी.’

गौरतलब है कि अमेरिका में बजट को लेकर मोलभाव में सरकार का कामकाज आंशिक रूप से ठप करना कोई असामान्य हथियार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें