लॉस एंजिलिस: दुनिया को कई सुपरहीरो देने वाले मार्वल कॉमिक्स के मुगल स्टैन ली का अंतिम संस्कार सादे तरीके से किया गया. अंतिम संस्कार में बेहद करीबी लोगों ने हिस्सा लिया. उनकी कंपनी उन्हें यादगार बनाने के लिए और योजनाएं बना रही हैं.
ली की कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि ली नहीं चाहते थे कि उनका अंतिम संस्कार बहुत सारे लोगों की मौजूदगी में हो. उनकी इच्छा के मुताबिक ही ऐसा किया गया.
कंपनी ने कहा कि उसने ली की वेबसाइट पर मेमोरियल वॉल बनायी है, जहां दोस्त, सहकर्मी और प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं. साथियों और कलाकारों के संदेशों को जल्द ही ली के सोशल मीडिया पेजों पर पोस्ट किया जायेगा.
गौरतलब है कि 95 वर्षीय ली का सोमवार को निधन हो गया था. उनके निधन की कोई वजह नहीं बतायीगयी. उन्होंने मार्वल कॉमिक और सिनेमा की दुनिया में हल्क, स्पाइडर मैन, द फैनटास्टिक फोर और कई अन्य सुपरहीरो की रचना की.