19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#indonesiaplanecrash : और मानव अवशेष मिले, दस बैग भरे, तलाश जारी

जकार्ता : इंडोनेशियाई खोज दल ने समुद्र में उस स्थान से मंगलवार को और मानव अवशेष बरामद किये जहां लायन एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 189 लोग सवार थे. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान में एक दिन पहले तकनीकी गड़बड़ी आयी थी. कुछ महीने पहले ही संचालन में […]

जकार्ता : इंडोनेशियाई खोज दल ने समुद्र में उस स्थान से मंगलवार को और मानव अवशेष बरामद किये जहां लायन एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 189 लोग सवार थे. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान में एक दिन पहले तकनीकी गड़बड़ी आयी थी.

कुछ महीने पहले ही संचालन में आया बोइंग-737 एमएएक्स सोमवार को उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद स्याउगी ने बताया कि कई गोताखोर बचाव अभियान में लगे हैं. खोज दलों ने अंगों और अन्य मानव अवशेष के दस बैग भरे हैं. उन्होंने बताया कि अवशेषों को डीएनए जांच के लिए जकार्ता ले जाया जाएगा. राष्ट्रीय पुलिस उप प्रमुख अरी डोनो सुकमांतो ने बताया कि अवशेषों में एक बच्चे का अवशेष भी शामिल है. मलबे से भरे 14 बैग भी एकत्रित किये गये हैं. इनमें जूते, कपड़े और पर्स शामिल हैं.

इंडोनेशिया विमान हादसे में भारतीय पायलट सहित सभी 189 लोगों की मौत

स्याउगी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि हमें विमान का मुख्य हिस्सा मिले. समुद्र पर तैर रही हर वस्तु एकत्रित की गयी है.’ इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति (एनटीएससी) ने बताया कि विमान जेटी 610 में 178 वयस्क यात्री, एक बच्चा, दो शिशु, दो पायलट और छह चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान में सवार लोगों में विमान का भारतीय कैप्टन, इंडोनिशयाई वित्त मंत्रालय के 20 कर्मचारी और इटली की पूर्व पेशेवेर साइक्लिस्ट एंड्रिया मैनफ्रेडी शामिल थे। खोज एवं बचाव एजेंसी ने सोमवार देर रात तक किसी के भी बचे होने की संभावना से इनकार किया.

उन्होंने शरीर के अंगों के मिलने का हवाला देते हुए कहा कि विमान जावा द्वीप के तट पर करीब 30-40 मीटर की गहराई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा. एजेंसी के प्रवक्ता युसूफ लतीफ ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता सोनार से लैस पांच युद्धक पोतों का इस्तेमाल कर विमान का मुख्य मलबा ढूंढने की है.’ सबूतों के लिहाज से अहम माने जाने वाले कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर अब भी लापता हैं. लायन एयर के साथ कई दुर्घटनाएं जुड़ी है जिनमें 2004 में जानलेवा दुर्घटना और जकार्ता के सोएकार्नो-हट्टा हवाईअड्डे पर लायन एयर के दो विमानों के बीच भिड़ंत शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel