QS Asia University Rankings 2019 जारी कर दिया गया है. इस रैंकिं में नेशनल यूनिवर्सिटी अॅाफ सिंगापुर को पहले स्थान पर जगह मिली है, जबकि दूसरे स्थान पर ‘दि यूनिवर्सिटी अॅाफ हांगकांग है. सिंगापुर के ही एनटीयू को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. जहां तक भारत की बात है, तो टॉप टेन में तो भारत का कोई विश्वविद्यालय नहीं है.
लेकिन भारत की ओर से इस लिस्ट में जो यूनिवर्सिटी टॉप पर है उसमें आईआईटी बंबई है, जिसे 33 वां स्थान मिला है. उसके बाद दूसरे स्थान और सूची में 40वें स्थान पर आईआईटी दिल्ली है. उसके बाद 48वें नंबर पर आईआईटी मद्रास है.टॉप टेन विश्वविद्यालयों की सूची में सिंगापुर के दो, चीन के तीन, हांगकांग के तीन और दक्षिण कोरिया के दो विश्वविद्यालय शामिल हैं.