बीजिंग : चीन के पश्चिमी चोंगकिंग शहर में छोटे बच्चों के स्कूल में चाकू सेकियेगये हमले में 14 बच्चे घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि शिंशिजी किंडरगार्टन में गुरुवार को सुबह लियू उपनाम की 39 वर्षीय महिला ने बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया.
चीन में हाल के वर्षों में ऐसे कई हमले हुए हैं. इन हमलों के लिए वे लोग जिम्मेदार पायेगये हैं, जो या तो मानसिक रूप से बीमार हैं या जिनके दिल में कई सारी शिकायतें हैं.