14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा में सेंध: हिलेरी और ओबामा के घर पार्सल से भेजा गया बम, मचा हड़कंप

-वेस्टचेस्टर में क्लिंटन के पते पर पैकेटमिलान्यूयार्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन के घर पर बम मिला है. अमेरिका खुफिया सेवा सीक्रेट सर्विस ने बताया कि क्लिंटन और बराक ओबामा को अवरोधित संदिग्ध पैकेट भेजे गये. वॉशिंगटन में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे गये पैकेट संभावित विस्फोटक उपकरण के रूप […]

-वेस्टचेस्टर में क्लिंटन के पते पर पैकेटमिला
न्यूयार्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन के घर पर बम मिला है. अमेरिका खुफिया सेवा सीक्रेट सर्विस ने बताया कि क्लिंटन और बराक ओबामा को अवरोधित संदिग्ध पैकेट भेजे गये. वॉशिंगटन में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे गये पैकेट संभावित विस्फोटक उपकरण के रूप में पहचाने गये हैं.

हिलेरी क्लिंटन ओबामा के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री रही हैं. सीक्रेट सर्विस ने कहा कि उसने बुधवार को मैनहट्टन के वेस्टचेस्टर में क्लिंटन के पते पर एक पैकेट और वाशिंगटन में ओबामा के निवास पर दूसरा पैकेट प्राप्त किया. उसने एक बयान में कहा कि नियमित डाक जांच प्रक्रिया के दौरान इन पैकेजों की तत्काल संभावित विस्फोटक उपकरण के रूप में पहचान कर ली गयी और उपयुक्त तरीके से उन्हें निबटा दिया गया.

ये पैकेट ओबामा या हिलेरी में से किसी ने नहीं लिये और न ही ऐसा कोई खतरा था, कि ये पैकेट सीधे उन तक पहुंच पाते. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोटक उपकरण तकनीशियन को मिला, जो बिल और हिलेरी के लिए मेल की जांच करता है. इससे पहले अरबपति फिलान्थ्रोपिस्ट जॉर्ज सोरोस के घर भी बिल और हिलेरी क्लिंटन के जैसे डिवाइस पाये गये थे. व्हाइट हाउस ने ओबामा, क्लिंटन और अन्य लोगों पर किये गये हमलों के प्रयास की निंदा की है और कहा है कि ये आतंकी कृत्य घृणा करने योग्य हैं.

सीएनएन ने खाली कराया ब्यूरो

अमेरिकी समाचार नेटवर्क सीएनएन ने बुधवार को अपने स्क्रीन पर घोषणा की कि उसने एक संदिग्ध पैकेट मिलने के कारण अपना न्यूयॉर्क ब्यूरो खाली कर दिया है. पैकेट ठीक वैसा ही है जैसा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को भेजा गया था. न्यूयॉर्क पुलिस ने पुष्टि की कि संदिग्ध पैकेट की खबरों की जांच के लिए इसके अधिकारियों को टाइम वार्नर सेंटर बुलाया गया, जहां अमेरिका की वित्तीय राजधानी में सी एन एन का ब्यूरो स्थित है.

क्लिंटन और ओबामा के घर के सभी रास्तों को किया ब्लॉक
पुलिस और सुरक्षाबलों ने क्लिंटन और ओबामा के घर को घेर लिया है और उस तरफ आने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है. हिलेरी क्लिंटन 2016 में डेमोक्रेटिक पार्टी से ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें