18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन दुर्व्यवहार के दावों के निपटारे के लिए यूएससी 21.5 करोड़ डॉलर देने पर सहमत

लॉस एंजिलिस : दक्षिण कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने कहा है कि इसके एक स्त्री रोग विशेषज्ञ पर लगे यौन दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोपों के निपटारे के लिए यह 21.5 करोड़ डालर का भुगतान करेगा लेकिन सैकड़ों आरोप लगाने वालों के अधिवक्ताओं का कहना है कि संस्थान ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह […]


लॉस एंजिलिस :
दक्षिण कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने कहा है कि इसके एक स्त्री रोग विशेषज्ञ पर लगे यौन दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोपों के निपटारे के लिए यह 21.5 करोड़ डालर का भुगतान करेगा लेकिन सैकड़ों आरोप लगाने वालों के अधिवक्ताओं का कहना है कि संस्थान ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह डॉक्टर के व्यवहार के बारे में क्या जानते हैं.

यूएससी के अंतरिम अध्यक्ष वांडा ऑस्टिन ने एक बयान में बताया कि यह एक अनिश्चित समझौता है. इसे न्यायाधीश की स्वीकृति की जरूरत है. यह उन महिलाओं को 2,500 डॉलर से लेकर 2,50,000 डालर का मुआवजा देगा, जिनका आरोप है कि डॉक्टर जॉर्ज टिंडॉल ने 1988 से लेकर 2016 तक उनके साथ दुर्व्यवहार किया. करीब 500 वर्तमान एवं पूर्व छात्रों ने टिंडॉल के खिलाफ आरोप लगाए हैं और कई वाद दायर करवाए हैं.

इन छात्रों का कहना है कि डॉक्टर नियमित तौर पर भद्दी टिप्पणियां करता था, अनुचित तस्वीरें खींचता था, चिकित्सीय इलाज के नाम पर उन्हों नग्न होने के लिए मजबूर कर गलत तरीके से छूता था. टिंडॉल पिछले साल सेवानिवृत्त होने से पहले लगभग तीन दशक तक यूनिवर्सिटी में स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर तैनात रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें